Poem on parents in Hindi – आज की इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं, माता पिता कविता ।

दोस्तों आप सभी का हमारे इस लेख में बहुत-बहुत स्वागत है, आज जो हमारा यह पोस्ट होने वाला है, इसका नाम है, mother and father Hindi poem आज के हम इस पोस्ट में आप सभी के लिए मां-बाप पर हिंदी कविता कलेक्शन बेहतरीन बेहतरीन कविता लेकर आए हैं, और यह लेकर आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है।
माता-पिता हमारे जीवन में बहुत जरूरी होते हैं, क्योंकि माता-पिता के बिना हमारा कुछ भी वजूद नहीं है, माता-पिता अपने बच्चों के लिए बहुत प्यार वह बलिदान करते हैं, और अपने बेटे को इस संसार में जीने की राह और जिंदगी में सफल होने की ज्ञान प्रदान करते हैं, और हमें सब माता-पिता तो अपनी बच्चों का हमेशा अच्छा ही चाहते हैं, तभी तो कहते हैं, की माता-पिता का कभी भी दिल नहीं दुखाना चाहिए हमारे माता-पिता कैसे भी हैं, पर हमारे हैं।
माता पिता कविताएं
1
देव मिले है धरती पर
मात पिता के रूप
प्रभु सलाहमत रखना उनको
चाहे मुझे कष्ट मिले भरपूर
कितना सहन किया दर्द उन्होंने
रखा खुशहाल हमें
आज अगर वो कर्ज भूले हम
लानत है जीवनदान हमें.
उन देवो को दुःख देकर के
चैन कहाँ पर पाएगा
कितना भी धन अर्जित कर लो
सुख कभी न आएगा
मेरी दौलत मेरे माँ बाप है
इस दौलत पर मुझे गुरुर है
क्या देव भेजे है धरती पर
ये देवों के भी देव हैं.
आरजू है प्रभु से मेरी
जन्म जन्म मिले देव यहीं
न मिले अगर ये देव मुझे
मिले नहीं मुझे जीवन कहीं
2
जब ख़ुशी आए तब खुश होना,
जब दुःख आए तब दुखी होना,
पर माँ बाप को भूलना नहीं,
जहाँ तुम्हारा बचपन बिता,
जहाँ तुमने चलना सिखा,
उस आशियाने को कभी भूलना नहीं,
जिन्होंने तुम्हें अपना नाम दिया,
दुनिया में एक पहचान दिया,
उन माँ-बाप को कभी भूलना नहीं,
जिसने उन्हें ईश्वर माना,
उसने जग संसार को जाना,
जब ख़ुशी आए तब खुश होना,
जब दुःख आए तब दुखी होना,
पर माँ बाप को भूलना नहीं।
3
माँ की लोरी ,
वो दूध की कटोरी
हाथों की थपकी,
वो नींद की झपकी
ज़ोर से रोने पर,
माँ का भाग क़े आना
याद आता है माँ , तेरे हाथों का खाना
माँ का आँचल , ओढ़ कर छुपना
माँ से कई अटपटे सवाल पूछना
उन बचकाने सवालों पर
माँ का हँसना ऐसा लगता है ,
जैसे था कोई सपना मातृ दिवस
हर साल आता रहेगा
कोई न कोई माँ पर कविता
सुनता रहेगा पर माँ जीवन
में बस एक बार मिलती है
ईश्वर से भी ज्यादा माँ को
प्यार करना माँ -बाप को
क़भी बोझ ना समझना
4
रहें हमेशा हमारें साथ,
कभीं ना छोड़े हमारा हाथ,
है हुम उनक़े राज़दुलारे,
है हम उनक़े सबसे प्यारे!!
है हम उनके राज़कुमार,
हमसें करते है वो ब़हुत सारा प्यार,
हमेशा हमारा दयांं वह रख़ते,
क्या हम उनसें प्यार नही कर सक़ते?
अच्छा बुरा सब़ दिलाया,
बुरें से हमे लडना सिख़ाया,
हैंं एक फ़ूल,
जिसके है वो वनमाली!!
रख़ते रखते ख्याल हमारा,
उन्होने हमारा ज़ीवन है संवारा,
करते है रख़वाली हमारी,
क्योकि हमसे है उनके दुनियां सारी!!
आंसू बहाकर हमे हसाया है,
नीदें उडा के हमे सुलाया है,
डाटकर हंसाया अपने आप है,
दुनियां कहते उन्हे “माँ बाप” है!!
5
घुटनों से रेंगते रेंगते,
कब पैरों पर खड़ा हुआ,
तेरी ममता की छाँव में,
जाने कब बड़ा हुआ,
काला टीका दूध मलाई,
आज भी सबकुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह,
प्यार ये तेरा कैसा है,
सीधा साधा भोला भाला,
मैं ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा,
माँ मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ।
मैं आज तक कभी ये जान न पाया,
माँ को मेरे कुछ
कहने से पहले ही,
कैसे सब समझ आया,
माँ के पास जरूर होगी,
कोई जादू की छड़ी,
मैं मांगू उससे पहले,
वह कर देती हर बात पूरी,
माँ तो माँ है
माँ के आगे कुछ भी नहीं,
माँ को ही बतानी होती है,
सबसे पहले हर बात नयी,
माँ मेरी दोस्त है सबसे खास,
सुरक्षित है मेरे सार राज उसके पास।
6
घर मेरा एक बरगद है,
मेरे पापा जिसकी जड़ हैं,
घनी छाँव है मेरी माँ,
यही है मेरा आसमान।
पापा का है प्यार अनोखा,
जैसे शीतल हवा का झोंका,
माँ की ममता सबसे प्यारी,
सबसे सुंदर सबसे न्यारी।
हाथ पकड़ कर चलना सिखलाते,
पापा हमको खूब घुमाते,
माँ मलहम बनकर लग जाती,
जब भी हमको चोट सताती।
माँ पापा बिन दुनिया सुनी,
जैसे तपती आग की धुनी,
माँ ममता की धारा हैं,
पिता जीने का सहारा हैं।
7
माँ और माँ का प्यार निराला,
उसने ही मुझे संभाला,
मेरी मम्मी बड़ी प्यारी,
मेरी मम्मी बड़ी निराली,
क्या उनकी मैं बात बताऊँ,
सोचूँ उन्हें कैसे मैं जान पाऊं,
सुबह सवेरे मुझे उठाती,
कृष्णा कहकर मुझे जगाती,
जल्दी से तैयार मैं होता,
उसके कारण स्कूल जा पाता,
स्कूल से आते ही खुश होता,
जब मम्मी का चहेरा दिखता,
पोष्टिक भोजन मुझे खिलाती,
गृह कार्य भी पूरा करवाती,
माँ और माँ का प्यार निराला,
पर मैं करता गड़बड़ घोटाला,
जब मैं करता कोई गलती,
समझाने की कोशिश करती,
लुटाती मुझे पर अधिक प्यार,
करती मुझसे अधिक दुलार,
मुझे पर गुस्सा जब है आता,
दो मिनट में उड़ भी जाता,
मेरी मम्मी मेरी जान,
रखती मेरा पूरा ध्यान,
माँ और माँ का प्यार निराला,
उसने ही मुझे संभाला।
8
रहे हमेशा हमारे साथ,
कभी ना छोड़ें हमारा हाथ,
हैं हुम उनके राजदुलारे,
हैं हम उनके सबसे प्यारे!!
हैं हम उनके राजकुमार,
हमसे करते हैं वो बहुत सारा प्यार,
हमेशा हमारा दयां वह रखते,
क्या हम उनसे प्यार नहीं कर सकते?
अच्छा बुरा सब दिलाया,
बुरे से हमें लड़ना सिखाया,
हैं एक फूल,
जिसकें हैं वो वनमाली!!
रखते रखते ख़याल हमारा,
उन्होनें हमारा जीवन हैं सवारा,
करते हैं रखवाली हमारी,
क्युकी हमसे हैं उनके दुनिया सारी!!
आँसू बहाकर हमें हसाया हैं,
नींदे उड़ा के हमें सुलाया हैं,
डांटकर हसाया अपने आप हैं,
दुनिया कहते उन्हें “माँ बाप” हैं!!
9
मेरे मम्मी पापा
मेरे मम्मी पापा अच्छे!!
मन के बिल्कुल सीधे सच्चे,
मम्मी खाना रोज बनाती!!
मुझ को घरके काम सिखाती,
पापा जी शाला पहुँचाते!!
भरी बस्ता वही उठाते,
छुट्टी होते ही आ जाते!!
और समय पर घर ले आते,
शाम ढले नित दीप जलाते!!
ढेरों भजन, आरती गाते,
जब बिस्तर पर सोने जाती!!
मम्मी सुंदर लोरी गाती,
छुट्टी होती जब सन्डे की!!
हम सब सदा घुमने जाते,
धमा चौकड़ी करते दिनभर!!
हँसते गाते मौज मनाते!!
10
जिस तरह फूल कभी,
दोबारा नहीं खिलते,
जनम कभी दोबारा,
नहीं मिलते,
उसी तरह हर बात पर,
टोक कर, प्यारे से समझाने वाले,
हर छोटी बड़ी गलती पर,
माफ़ करने वाले,
लाड यार से रखने वाले,
माँ बाप फिर नहीं मिलते||
11
जो अच्छे समय में भी साथ है,
और बुरे वक्त में भी
बस उन्ही का साथ है,
वो लोग माँ बाप है,
मेरे लिए भगवान है,
जिनके दिल में
मेरे लिए बस प्यार है,
उन पर मेरी जान निसार है,
ऊपर वाले का अनमोल उपहार है,
माँ बाप असली भगवान है,
भले की हमेशा बात करे,
मुझ पर अपनी जान निसार करे,
नि स्वार्थ रूप से काम करे,
मुझे दिल से प्यार करे,
मेरे लिए जो भगवान है,
वो मेरे माँ बाप है|
12
में रह पाउ आपके बिना,
ये सोचना बेकार है,
मेरे ज़िन्दगी में आपके सिवा,
और कहा प्यार है,
आप लोगो ने बड़ा किया,
ज़िन्दगी जीने का सही सिल्हा दिया,
परेशानियों में मेरा साथ दिया,
ज़िन्दगी जीने का सही मार्ग दिया,
आपने मेरी ज़िन्दगी सवारी,
आपके बिना कैसे करलु जीने की तैयारी||
13
खुद की नींद को त्याग के,
मुझे बचपन में सुलाया है,
झूठ मुठ के आंसू बहाकर,
मेरा मन भेलाया है,
खुद के सपनो को त्याग कर,
मेरी खुशियों में अपनी
खुशियों को पाया है,
मुझे अपना दुःख छोड़ के,
केवल सुख बताया है,
कभी मुझ पर कोई
परेशानी को ना आने दिया है,
मेरी हर ख्वाइश को पूरा किया है|
15
पापा का प्यार, माँ की दुलार,
दादी के हाथ का खाना,
दादा के साथ रोज घूम के आना,
रात को नानी की कहानी,
सुबह नाना को भी है
अपनी मस्ती बतानी,
खेल खेलकर कर,
मेरे पता पिता के साथ है,
मुझे ज़िन्दगी बितानी,
प्यार की बौछार है,
चारो तरफ बस मेरे
माँ बाप का प्यार है|
16
धन्य – धन्य माता -पिता ,
धन्य आपका प्यार I
तन देकर ‘माधव’ किया ,
बहुत बड़ा उपकार ll
ब्रह्मा , विष्णू बाद में ,
नन्दी के असवार I
‘माधव’ पहले मात -पितु ,
बन्दउँ बारम्बार ll
कोरे कागज पर लिखा ,
तुमने भला सुलेख I
‘माधव’ जैसा आज हूँ ,
अपनी ही छवि देख Il
मात – पिता साकार इक ,
ईश्वर का ही अंश I
कभी माफ़ करता नहीं ‘
माधव’ दे जो दंश ll
चुकता कर सकता नहीं ,
मात-पिता का कर्ज I
‘माधव’ नहीं बिसारिये ,
याद रखो निज फर्ज ll
Read more :-
- श्रमिक दिवस पर कविताएं
- मां पर हिंदी कविता
- धरती पर हिंदी कविताएँ
- कुमार विश्वास की प्रेम कविता
अंतिम शब्द :-
आपको हमारे द्वारा शेयर की गई मां-बाप पर कविता poem on parents in Hindi लेख आपको कैसे लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।