8 line Poem in Hindi – आज के इस पोस्ट में हम आप सभी छात्र-छात्राओं के लिए 8 line poem in Hindi लेकर आए हैं, और यह लेख आपको बहुत ही पसंद आने वाला है, इन कविताओं से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा आप इन कविताओं को कहीं पर भी अपनी स्कूलों के प्रोग्राम हुआ 15 अगस्त 26 जनवरी पर स्टेज पर सुना सकते हैं, बहुत ही बेहतरीन कविता आपके बीच में हम शेयर कर रहे हैं।
8 लाइन की कविता हिंदी में
बोल सको तो मिठा बोलो
कटु बोलना मत सीखो।
बना सको तो राह बनाओ
पथ से भटकना मत सीखो।
कमा सको तो पुण्य कमाओ
पाप कमाना मत सीखो।
लगा सको तो बाग लगाओ
आग लगाना मत सीखो।
भवानीप्रसाद मिश्र की कविता
कोई सागर नहीं है अकेलाप
न वन है
एक मन है अकेलापन
जिसे समझा जा सकता है
आर-पार जाया जा सकता है जिसके
दिन में सौ बार
कोई सागर नहीं है न वन है
बल्कि एक मन है
हमारा तुम्हारा सबका अकेलापन!
हमारे द्वारा शेयर की गई कविताएं आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।