Best motivational movies in hindi 2023 – दोस्तों मैं आज आपको 10 motivational movie के बारे में बताने वाला हूं. जिसे आप देकर अपने आप Motivate कर पाएंगे और यह मूवी आपकी जिंदगी में काफी बदलाव लाएगी तो आज मैं आपको यह सी मूवी बताने वाला हूं. जिसे आप देख कर बहुत कुछ सीखेंगे और आप अपनी जिंदगी मैं इन सबको अपना कर बहुत आगे तक जा सकते हैं. Movies केवल Entertainment,Fun,या फिर Timepass के लिए नहीं होती है. ऐसी कई सारी मूवी है, जो आप को मोटिवेट करेंगी.Top 10 motivational movies in hindi
1. MS Dhoni : The untold story :-
यह मूवी Mahendra Singh dhoni यानी ( M.S Dhoni ) यह पूरी मूवी उनके जीवन के ऊपर बनाई गई है. जो कि यह एक बहुत ही बड़े इंडिया टीम के क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं. इंडिया के सबसे बेस्ट कप्तान , विकेटकीपर और बेस्ट मैन मैं मशहूर है. और इन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है।
इस मूवी में MS Dhoni की भूमिका Sushant Singh Rajput ने मूवी में उनका किरदार किया है. इस एक्टर ने इस मूवी में ऐसा किरदार किया है. और इतनी अच्छी एक्टिंग की है, और बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस किया है, इस मूवी में आपको देख कर बिल्कुल ही नहीं लगेगा कि ये ms Dhoni नहीं है।
आप इस मूवी से बहुत कुछ सीख सकते हैं, अपने लाइफ में और आपको इस मूवी में यह देखने को मिलेगा कि एक मिडिल क्लास घर का लड़का जिसके घर में उसका कोई support नहीं करता है. जिसके बाद में भी वह लड़का अपने सपनों को पूरा करता है।
आप को जब पता चलेगा आप इस मूवी को देखोगे और आपको जब पता चलेगा कि असली स्ट्रगल क्या होता है. और जिसके बाद में ही आप समझ पाएंगे कि कुछ बड़ा काम करने के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ता है. और कितनी मेहनत करनी पड़ती है।
अगर आप sushant Singh Rajput या फिर ms Dhoni के बहुत बड़े फैन हो तो आपको यह मूवी देखनी चाहिए, और अगर आप कुछ भी बनना चाहते हो तो इस मूवी को जरूर देखें क्योंकि इस मूवी में मोटिवेट के साथ साथ एक्टिंग भी बहुत अच्छी है. सुशांत सिंह ने इस मूवी में बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है. जोकि सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच में नहीं है।
2.Bhaag Milkha Bhaag :-
यह मूवी आपको बहुत ही ज्यादा मोटिवेट करेगी क्योंकि इस मूवी में milkha Singh के struggle को दिखाया गया है. इसमें बताया गया है कि वह कितनी मेहनत के बाद और अपनी जी जान लगा कर वह एक एथलेटिक कैसे बने. और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा यह सब इस मूवी में दिखाया गया है।
यह मूवी भारत के सबसे तेज दौड़ने वाले Milkha Singh कि जिंदगी की घटनाओं आधारित है, और उन्होंने कितना स्ट्रगल किया, इसके ऊपर बनाई गई यह सब एक फिल्म है, और एक मिडिल क्लास का लड़का और एक छोटा सा लड़का जिसकी फैमिली को मार दिया जाने के बाद भी वह अपनी बड़ी बहन के साथ बहुत ही मुश्किलों से पाकिस्तान से भारत कैसे आता है, और अपने सपनों को कैसे पूरा करता है. यह सब इस मूवी में दिखाया गया है।
ऐसी फिल्म को तो आपको जरूर ही देखना चाहिए. क्योंकि वह लड़का अपनी बड़ी बहन के साथ पाकिस्तान से भागकर इंडिया आया है. इस मूवी को आपको जरूर देखना चाहिए. कितना स्ट्रग और मेहनत करने के बाद में सफलता मिलती हैं, और फिर वह भारत आकर एक सबसे तेज दौड़ने वाला लड़का कैसे बनता है।
3. 3 Idiots :-
अगर आप एक Engineering student है, या फिर अब रहने वाले हो. या फिर पहले थे तो आपको इस मूवी को जरूर से जरूर देखना ही चाहिए. या फिर आपने पहले ही देख रखी होगी या फिर आपने इस मूवी के बारे में सुन रखा हो. इस फिल्म का हॉट सीन चाहे छोटा हो चाहे बड़ा हो वह हर एक सीन आपको अपने Engineering College life से याद करवाएगा।
इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के ऊपर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है, कि वह तीन दोस्तों की मुश्किलें हार्ड वर्क और इसने कई सारी परेशानियां जो उन्होंने झेलनी पड़ी और वह फिर भी Engineering की पढ़ाई करने के लिए College जाते हैं, और फिर उसी इंजीनियरिंग College मैं तीनों दोस्त मिलते हैं. और वहीं से उनकी दोस्ती शुरू होती है।
यह फिल्म आपको सिखाएगी की आपको अपनी पसंद का ही काम करना चाहिए और अपनी पसंद से ही सब्जेक्ट लेनी चाहिए. बल्कि कौन सा भी काम हो हर किसी को अपनी पसंद का काम करना चाहिए. जिसमें आपको मजा आता है. और आपको दूसरों को देख कर अपना काम और subject नहीं लेना चाहिए और दूसरों को देखकर ही अपना Career decide.नहीं करना चाहिए यह मूवी आपके दिल को छू लेंगे एक बार आपको इस मूवी को जरूर देखना चाहिए।
4.Lakshya :-
लक्ष्य मूवी एक यंग लड़के के ऊपर बनाई गई है. और उस नौजवान लड़के को पता नहीं होता है, कि उसे अपनी जिंदगी में क्या करना है .जिससे वह अपना बहुत टाइम मस्ती और शरारत करने में ही निकाल देता है।
इस मूवी में उस नौजवान लड़के का किरदार निभाने वाले ह्रितिक रोशन है, और जिस फिल्म में गाना है जो लक्ष्य को हर हाल में पाना है, जो आज के टाइम में भी बहुत से लोगों को मोटिवेट करता है. अगर आप भी सुने तो आप भी मोटिवेट होंगे।
इस मूवी में यह दिखाया गया है कि जब तक उस नौजवान लड़के को अपना बहुमूल्य समय पता नहीं चलता है, कि मेरा लक्ष्य क्या है. जब तक वह अपना टाइम फालतू की चीजों में व्यक्त करता रहा जब से एक बार समय पता चल जाता है. तो वह अपना सब कुछ छोड़ कर अपने लक्ष्य के पीछे दौड़ने लगता है. बहुत अपना लक्ष्य प्राप्त करने में लग जाता है।
अगर आप एक युवा हैं, तो आपको यह मूवी आपको जरूर ही देखना चाहिए. क्योंकि आजकल के युवाओं को अपने लक्ष्य का कुछ अता पता ही नहीं होता. उनको अपनी जिंदगी में क्या करना है।
5. Taar Zammen par :-
यह मूवी एक छोटे बच्चे की है, जो कि वह 8 साल का है और यह मूवी उस बच्चे के ऊपर बनाई गई जो dyslexic reading disorder बीमारी से पीड़ित है लेकिन कोई भी उसकी बीमारी को जान नहीं पाता है. यहा तक कि उसके माता-पिता भी नहीं जान पाते उसकी बीमारी के बारे में।
dyslexic reading disorder वह इस बीमारी के कारण पढ़ाई लिखाई करने में बहुत ही कमजोर था। और वह दिमाग से भी थोड़ा कमजोर था. क्योंकि उस लड़के को सारे वर्ल्ड ( शब्द ) उल्टे उल्टे दिखाई देते थेे, लेकिन उसकी एक खास बात थी उसकी imagination और creativity बहुत ही शानदार होती है।
इस फिल्म में थोड़े टाइम के बाद Arts teacher आमिर खान खुद बच्चे की जिंदगी में आती और फिर वही समझ पाते हैं, इस बच्चे की बीमारी के बारे में और फिर उस बच्चे को आगे बढ़ने में उन्होंने बहुत ही मदद की और आमिर खान ने उस बच्चे की काफी ज्यादा मदद की यह फिल्म आपको सिखाएगी की सबसे पहले आप अपने बच्चों को अच्छी तरह से जानिए और समझिए की वह क्या करना चाहते हैं. और उनको किस काम में मजा आता है. और उन्हें वही काम करने दीजिए जो उन को सबसे ज्यादा पसंद है। क्योंकि बच्चे अपनी मनपसंद का काम करने में उनको जल्दी सफलता हासिल होती है, इसलिए जिस बच्चे का जिस काम में ज्यादा मन लगता है उसको वही काम पर छोड़ देना चाहिए।
6. Marry Kom :-
Marry Kom एक ऐसी लड़की की कहानी है, वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसे बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. और बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है. और उसे अपनी खुद की पहचान बनाने में बहुत ही परेशानी होती है, बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इस फिल्म में Marry Kom का किरदार Priyanka Chopra निभाती है. इनकी कहानी इस प्रकार शुरू होते हैं. Mary Kom एक बॉक्सिंग चैंपियन बनना चाहती है, और बॉक्सिंग में हिस्सा लेना चाहती है. लेकिन उसके पिता इस फैसले में उसके खिलाफ है।
Mary Kom के सामने कुछ ऐसा आ जाता है.कि वह करे तो क्या करें Mary Kom को अपने पिता या बॉक्सिंग में से किसी एक को चुनना होता है, और फिर वह बॉक्सिंग को चुनती है. क्योंकि उसके घरवालों की हालत बहुत ही खराब थे।
और वह अपने कोच के साथ बहुत ही ज्यादा मेहनत करती हैं.और उसे बॉक्सिंग में सफलता भी मिलती हैै.और फिर उसके बाद सारे घर वाले फैमिली वाले Mary Kom पर गर्व करते हैं।
इतना सब कुछ होने के बाद भी Mary Kom की जिंदगी में फिर से बहुत ही ज्यादा संकट आता है.अगर आपको सब कुछ जानना है तो आप इस फिल्म को जरूर देखें और आपके लिए यह बहुत ही अच्छी फिल्म होगी. इससे यह सीख मिलती कि कभी हार मत मानो।
7. Chak de India
चक दे इंडिया मूवी कबीर खान की कहानी के ऊपर बनाई गई, जो भारतीय टीम का श्रेष्ठ सेंटर फॉरवर्ड रह चुके हैं.और इस फिल्म में शाहरुख खान ने कबीर खान का रोल निभाया है।
पाकिस्तान के खिलाफ एक फाइनल मैच में वह अंतिम समय में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए वह अपना गोल बनाने में चूक गए, और फिर भारत मैच हार गया था, जिसकी वजह से उनको सब देश द्रोही और देश का गद्दार के नाम से बुलाने लगे थे।
इस फिल्म में महिला हॉकी खेल को लेकर कोई ज्यादा कोई बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. और हमेशा कुछ का ही मजाक उड़ाते रहते हैं. और वह फिर एक दूसरे लड़ते रहते हैं।
और फिर यह सब कुछ देखने के बाद वह कोच लड़कियों के साथ बहुत ही कठोर व्यवहार करता है.और गलतियां करने पर लड़कियों को सजा भी देता है.लेकिन इन सबसे भी उन लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ताा है.और फिर उसके बाद में उन्होंने कुछ पद छोड़ने का फैसला भी ले लिया।
और फिर उसके बाद में वह लड़कियां अपनी गलती का पछतावा करती है.और वह खेल को सीरियस लेने लगती हैं.और फिर अपने कोच के साथ मिलकर वह मेहनत करने लगती हैं.और फिर वह लड़कियां.महिला हॉकी टीम चैंपियन बनकर देश का नाम रोशन करती है।
इस फिल्म में आप सभी को बहुत ही ज्यादा परेशानी या उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.और यह मूवी आपके अपने लिमिट को पुश करना सिखाती है.इसलिए आपको इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए. अगर आप भी एक भारतीय हो तो।
8. Dangal :-
यह दंगल फिल्म एक हरियाणा के एक छोटे से गांव की है.भूतपूर्व नैशनल रेसलिंग चैंपियन महावीर सिंह फोगाट की है, जो वहां अपने सपने अपनी बेटियों से पूरा करवाना चाहता है. इस फिल्म में महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाने वाले आमिर खान और वह चाहती हैं, कि मेरी बेटी पहलवानी करके गोल्ड मेडल जीत कर लाए।
महावीर सिंह फोगाट अपने दोनों बेटियों बबीता फोगाट और गीता फोगाट बचपन से ही वह अपनी बेटियों को बहुत ही मेहनत करवाने लगता है.और इसलिए गांव के आसपास वाली और गांव वालेे इन दोनों का मजाक उड़ाने लगते हैं.फिर भी वह दोनों पहलवानी सीखने में लगी रहती है.और जी जान लगा लगाकर बहुत ज्यादा मेहनत करती है।
महावीर सिंह फोगाट यानी कि आमिर खान की मेहनत और उन दोनों बेटियों की मेहनत खरी उतरती है.और वह दोनों बेटियां भारत गोल्ड मेडल जीतकर आते हैंं.इस फिल्म से भी आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.इसीलिए आपको इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए।
9. Anand :-
आनंद मूवी आपको जिंदगी जीना सिखाएगी इस मूवी को देखने के बाद में आपको पता चलेगा कि बड़ी बड़ी समस्या आने पर भी अपनी जिंदगी को खुश रह कर कैसे जिया जाता है।
इस मूवी में ,Rajesh Khanna,Amitabh Bachchan और Sumita Sanyal मेन रोड भूमिका निभाते नजर आएंगे. और वही इस मूवी में राजेश खन्ना से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
अगर आप भी कोई बिना टेंशन या बिना तनाव से दूर रहकर अपनी हंसी खुशी जिंदगी जीना चाहते हो .तो आपको यह मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए.क्योंकि इसमें यह सारी बातें बताई गई हैं.किसी कठिनाई में अपनी जिंदगी को जीना चाहिए।
आप इस मूवी को एक बार जरूर देखिए आपकी जिंदगी जीने का तरीका बिलकुल ही बदलल जाएगा.अगर आप ही हम मूवी देख लेते हैं तो अगर इस मूवी से सीखी बातें आप अपनी जिंदगी में उपयोग करते हैं, तो आप अपने आप में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा।
10. Udaan :-
यह फिल्म एक ऐसी लड़की के ऊपर बनाई गई है.जो एक कैद सी जिंदगी जी रही है. क्योंकि उसे अपने घर के लोगों से ही नफरत मिलती थी.और क्रोध सुनने को मिलता है।
इस फिल्म में एक यंग लड़के को कई बार अपने पिता के गुस्से को सहन करना पड़ता है,और जिस वजह से वह काफी परेशान हो जाता है, अपने लाइफ में इस फिल्म में बताया गया है, कि उसके पिता उसे कितना परेशान और कितना टॉर्चर करते और वह लड़का अंत में घर छोड़ कर भाग जाता है।
वह लड़का अपने घर से इसलिए भागता है, कि वह अपने सपनों को पूरा कर सकें और एक लंबी उड़ान ले सके और फिर उसके बाद क्या होता है.वह घर छोड़ कर कहां जाता है, और क्या काम करता है. इसीलिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
READ MORE :-👇👇
Faq :- 10 Best motivational movies in hindi
New motivation movie in Hindi कौन सी है ?
आपको हम यहां पर मोटिवेशन मूवी के लिस्ट बता रहे हैं यहां पर क्लिक करें और सभी मोटिवेशन लिस्ट देखें।
10 मोटिवेशन फिल्म कौन सी है ?
Udaan, Anand, Dangal,Chak de India, Marry Kom, taar Zammen par, Lakshya, 3 Idiots, Bhaag Milkha Bhaag, MS Dhoni : the untold story
Top 5 motivational movies in hindi kaun si hai ?
1. dangal, 2.Udaan,Anand, 3. taar Zammen par, 4. Bhaag Milkha Bhaag, 5. MS Dhoni : the untold story
Best movies for motivation in hindi kaun si hai ?
बेस्ट मोटिफिशनेशल Bhaag Milkha Bhaag |
अंतिम शब्द :- Best motivational movies bollywood 2023
Best motivational movies for students bollywood – आज की पोस्ट में हमने आपको 10 Best motivational movie in Hindi के बारे बताया है.और सभी फिल्मों की थोड़ी थोड़ी जानकारी आपको दी है।
मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट में बताई गई सभी मूवी आपको बहुत ही अच्छी लगेगी.और आपको इन फिल्मों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा अपने जिंदगी में और यह सभी फिल्में आपको बहुत ही ज्यादा Motivate करेगी।