Business idea in Hindi in India 2023 | कम खर्च में शुरू करें यह शानदार व्यवसाय

Business idea in Hindi 2023, business idea in Hindi in India 2023, unique business idea in Hindi in India 2023, future business ideas 2023, future business idea in Hindi in 2023, new business idea plan 2023

क्या आप एक बिजनेस की तलाश में हैं अगर आप एक बिजनेस की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो आज हम आपके लिए ऐसे बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं जिनको आप बहुत ही कम खर्च में स्टार्ट कर सकते हो।

यहां हमने आपके लिए बिजनेस विचारों के बारे में बताया है जिन बिजनेस आइडिया के बारे में आप सोच सकते हैं।

1. ब्लॉगिंग

अगर आप लिखने के शौकीन हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल बिजनेस होने वाला है क्योंकि इस बिजनेस में वह लोग कर सकते हैं जो धैर्य रखें और लिखने का शौक भी हो शुरू में इससे करने के लिए पोस्टिंग और डोमेन खरीदना पड़ता है जिसका खर्चा लगभग 4000 के आस पास हो जाता है अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल कर सकते हैं इसमें आपको नॉलेज की जरूरत पड़ेगी अगर आप किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखते हैं उसके ऊपर आप लिखें और लोगों के बीच में शेयर करें यह बिजनेस इतना पावरफुल है कि आने वाले समय में आप घर बैठे लाखों रुपया कमा सकते हो पर मंथ तो देर किस बात की आज ही स्टार्ट करें।

2. वेब डिजाइनिंग

वेब डिजाइनिंग आजकल हर कंपनी के लिए एक स्मार्ट वेब डिजाइनिंग करने वाले की आवश्यकता होती है। और यह बिजनेस वेब डिजाइनिंग का सबसे लोकप्रिय साइड जॉब आइडिया में से एक है।

Village business idea in Hindi 2023

3.खाद बीज की दुकान

गांव में खेतों से जुड़ी वस्तुओं की मांग हमेशा बनी रही है इसलिए गांव में सबसे बेहतरीन बिजनेस आइडिया हो सकता है खाद बीज की दुकान खाद बीज की दुकान के लिए सबसे पहले अनुभव की जरूरत होती है अगर आपने एग्रीकल्चर सब्जेक्ट चुनर का है तो आपको और ज्यादा मदद मिल जाएगी और यह काम और सरल हो जाएगा तो आप गांव से हैं या शहर से ही अगर आपको अच्छा अनुभव है तो आप खाद बीज की दुकान भी लगा सकते हैं।

4. किराने की दुकान

गांव में किराने की दुकान का बिजनेस सबसे पॉपुलर की चाहे कितनी भी किराने की दुकान खुल जाए और यह बिजनेस आपको चेक कमाई देता है खास बात यह है कि किराने की दुकान का बिजनेस आपके बजट के अनुसार भी आप स्टार्ट कर सकते हैं और आप जितना इन्वेस्ट करगे उतना ही मुनाफा भी देता है।

5. सिलाई कटाई

आजकल हर कोई सिले हुए कपड़े पहनना पसंद करता है और इसकी मांग तो 12 महीने ही चलती रहती है तो इसलिए आप सिलाई सीखे और अपना खुद का एक सोप भी खोल सकते हैं कपड़े सिलने का यह बिजनेस आपको अच्छी प्रॉफिट देगा।

6. चाय की दुकान का business idea in Hindi 2022

चाय लोगों की जिंदगी में एक अलग ही शीशा बन चुका है अगर आप कहीं पर भी किसी से भी मिलने जाते हैं तो सबसे पहले चाय आती है। अगर आप गांव से हैं या शहर से हैं कहीं पर भी आप चाय की बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।

7. टेंट हाउस का व्यवसाय

हमारे गांव में यस शहरों में शादियां पाटिया होती रहती है जब घरों में कोई भी उत्सव मनाया जाता है तो टेंट हाउस से संपर्क करते हैं और उसके मालिक से हमारी जरूरतमंद चीजों को किराए पर लाते हैं अगर आप भी एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो टेंट हाउस का व्यवसाय आप शुरू कर सकते हैं इसमें भी आपको इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी और धीरे-धीरे आप अपने व्यवसाय को आगे तक ले जा सकते।

8. मुर्गी पालन का बिजनेस 2023

गांव में मुर्गी पालन का बिजनेस आइडिया एक बहुत ही अच्छा और शानदार व्यवसाय अगर हम मुर्गी पालन के बिजनेस की चर्चा करें तो इस से मिलने वाला मुनाफा बहुत ही ज्यादा होता है यह एक प्रॉफिटेबल व्यवस्थाएं अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो इसमें आप गवर्नमेंट से लोन भी मिल जाता है तो आप इस बिजनेस की तरफ भी देख सकते हैं।

8.साग सब्जी का व्यवसाय

साग सब्जी का व्यवसाय भारत में बहुत लाभदायक व्यवसाय माना जाता है गांव में खासतौर पर सब्जी का व्यवस्था है करने के लिए एक स्पष्ट योजना बनाने की आवश्यकता है और यह एक ऐसा बिजनेस है इसको शुरू करना बहुत ही आसान होता है इसमें आपको ज्यादा पूंजी लगाने की जरूरत भी नहीं है इसे आप अपने बजट के अनुसार आप शुरुआत कर सकते।

9. मछली पालन का व्यवसाय शुरू करें

भारत में मछली पालन का व्यवसाय बहुत ही पॉपुलर ही अगर आप गांव में रहते हैं यह शहर में भी रहते हैं तो आप मछली पालन कर सकते हैं बस आपको जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप मछलियां रख सकते हैं इसमें भी आप कम बजट से स्टार्ट कर सकते हैं, इस बिजनेस को गांव में प्रमुख लघु उद्योगों को नाम से भी जाना जाता है।

10. पोल्ट्री फार्म

11. कपड़े की दुकान

12. पशुपालन

13. त्योहार गिफ्ट बिजनेस

14. ऑनलाइन मार्केटिंग

15. ऑनलाइन ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाना

16. ब्यूटी पार्लर

17. आइसक्रीम पार्लर

18. इंश्योरेंस एजेंसी

19. फोटोकॉपी शॉप

20. मोबाइल दुकान

21. दोने पत्तल बनाने का व्यवसाय शुरू करें।

यह भी पढ़ें :- 10 टॉप बिजनेस आइडिया खूब पैसा कमाए

हमने आपको यहां पर 21 प्रकार के बिजनेस आईडिया बताएं अगर आपको इनमें से किसी भी बिजनेस करने में इंटरेस्ट रखते हो तो आप अपने हिसाब वाला बिजनेस यूज कर सकते हैं और उसे अपने करियर के लिए चुन सकते हैं।

Click on a star to rate it! post

Leave a Comment

Join Telegram
TATA का शेयर करेगा गरीबी दूर ? नया अवतार में 7 सीटर कार कौन सी हैं ? मात्र 1लाख में घर लाएं CNG कार ? CBSE Board Topper List – हुई जारी यहां देखें ? घर बैठे ले SBI mudra loan ?