CHO Full Form – cho क्या होता है ? संपूर्ण जानकारी जाने

Cho full form – आज का हमारा यह लेख आपको जानकारी देने वाला है, cho full form kya hai, Cho full form in Hindi आज इस पोस्ट में आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Cho यह नाम आपने शार्ट में कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक ऐसा पद है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आता है, और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद की पोस्ट कहलाती है। आप भली भांति जानते हैं, कि स्वास्थ्य का जो क्षेत्र होता है, उसमें community health officer का बहुत ही बड़ा हाथ होता है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जो संभालने का काम करते हैं, वह CHO जो होते हैं, वह सिर्फ स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार के मुद्दों को अपने तरीके से उनको संभालते हैं और उनकी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

हमारे देश में भी ऐसे कहीं सारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां पर हर एक इलाके में देखने को मिल जाता है, क्योंकि वहां के लोगों के लिए फ्री में अच्छा उपचार और उनके लिए सुविधा दी जाती है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग-अलग प्रकार के रैंक के आधार पर कर्मचारियों और ऑफीसरों के रैंक दी जाती हैं, और उसी प्रकार से उनके काम अलग-अलग होते हैं, और इस मेडिकल क्षेत्र में भी कहां जाए तो CHO का पद बहुत ही महत्वपूर्ण है।

जब किसी इलाके में अचानक से कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हो जाता है, तो उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाता है, वहां पर उसका उपचार किया जाता है, अगर उसकी ज्यादा कंडीशन खराब हो जाती है, तो उसे तुरंत आगे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है, आज इसी लेख में हम cho kya hota hai , cho ka full form और इसके बारे में संपूर्ण डिटेल जानकारी जानने वाले हैं इसलिए आप हमारे साथ बने रहें।

Cho kya hota hai ?

Cho इस नाम का एक पद होता है, और आज इसी नाम पर हम संक्षिप्त रूप से जानेंगे cho full form in Hindi और इंग्लिश में cho को इंग्लिश में community health officer कहां जाता है, और इस शब्द को हिंदी मे ”सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी” के नाम से जानते हैं, cho यह एक ऐसा स्वास्थ्य पेशेवर हैं, जो स्वास्थ्य के रूप में काम करता है, अपने इलाके के व्यक्तियों, परिवार, समूह और समुदाय क्यों के साथ किसी भी प्रकार की बीमारी को हटाने का काम करते हैं, और इन लोगों की सेवा भी की जाती है और उनके स्वास्थ्य में सुधार करना‌ और यह सब cho द्वारा किया जाता है।

Cho के लिए योग्यता ?

सी एच ओ ( CHO ) अगर आप भी बनना चाहते हैं, इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उसको GNM NURSING, POST BASIC NURSING, BSC NURSING , BAMS का डिग्री लेना पड़ेगा, इसके पश्चात अपने राज्य की नर्सिंग काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां पर सीएचओ पद के लिए जब आवेदन करते हैं, तो एक्सपीरियंस की भी मांग किया जाता है। यहां पर उम्र की कोई लिमिट नहीं है, अगर उनकी रिटायरमेंट के अनुसार आपका एक्सपीरियंस कंप्लीट निकलता है तो आप cho के लिए एग्जाम में हिस्सा ले पाएंगे।

CHO कैसे बने ?

Cho बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको क्या करना होगा लिए जानते हैं, उम्मीदवार को पहले 12वीं की पढ़ाई कंप्लीट करनी होगी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल में इसके बाद उसको GNM NURSING, BSC NURSING, BAMS इनमें से एक कोर्स करना पड़ेगा, अगर आप जीएनएम नर्सिंग करना चाहते हैं, तो 10+2 इनमें कॉमर्स आर्ट्स, साइंस का चयन करें, अगर आप बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं, तो 10 + 2 मैं केमिस्ट्री फिजिक्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट लेना अनिवार्य है।

10+2 पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद किसी नर्सिंग की डिग्री कर ले और कोर्स कंप्लीट होने के पश्चात अपने राज्य में काउंसलिंग करने के लिए अपना नाम रजिस्टर करवा लीजिए, कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जहां पर एक्सपीरियंस की जरूरत पड़ती है, आप अच्छा अनुभव हासिल करें।

इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है, सी एच ओ के लिए भारतीय निकलती रहती हैं, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे और वहां पर फॉर्म अप्लाई कर दें उसके कुछ दिन बाद एग्जाम दे सकते हैं, यहां पर कुछ इस प्रकार से प्रश्न पूछ सकते हैं, अपनी कम्युनिटी के अनुसार जैसे हेल्थ नर्सिंग, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, बेसिक एनाटॉमि एंड फिजियोलॉजी साइकियाट्रिक नर्सिंग, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग इसे जुड़े सवाल आएंगे।

Cho बनाने ट्रेनिंग ?

C h o बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको को का कोर्स करना पड़ता है, CHO के बारे में हम आपको इस पोस्ट में समझ रहे हैं, उम्मीदवार को 6 महीने की community health certificate course का ट्रेनिंग दिया जाता है, साथ यहां पर थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल का भी ज्ञान दिया जाता है।

Cho salary कितना मिलता ?

Cho के बारे में कहीं लोग सर्च करते रहते हैं कि यह क्या है Cho कैसे बनाएं और यह भी सर्च करते हैं c h o ki salary kitni hai तो इसके बारे में भी हम जानते हैं, cho salary महीने का पैकेज मिल जाता है राज्य के अनुसार इनकी सैलरी अलग-अलग होती है पर बताया जाता है कि महीने की 25000, 40000 तक इनकी सैलरी प्रदान की जाती है इसके अलावा भी इनको अलग से कुछ सैलरी मिल जाती है।

FAQ – cho के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर –

Cho क्या है ?

Cho यह एक स्वास्थ्य संबंधित अधिकारी का पद है।

CHO ka full form क्या होता है ?

Cho का फुल फॉर्म ( community health officer होता है।

Cho ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?

Cho officer ki salary राज्य के अनुसार अलग-अलग होती हैं, लगभग 1 महीने की 25000 से लेकर ₹30000 तक होती हैं और कहीं राज्यों में 40000 से भी ज्यादा होती है।

Conclusion :-

हमारे द्वारा लिखी गई Cho full form in Hindi लेख आपको पसंद जरूर आया होगा क्योंकि इसमें हमने बताया है, Cho की कंप्लीट जानकारी Cho officer kaise bane, Cho kya hota hai अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आप हमसे जुड़ना चाहते तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें, क्योंकि वहां पर भी हम हर रोज नए-नहीं जानकारियां शेयर करते रहते हैं, और उनको आप सबसे पहले देख सकते हैं।

Also read :-

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

Join Telegram