DP full form in Hindi :- डीपी का मतलब क्या होता है ?

आज हम आपके लिए देने वाले हैं इन सभी प्रश्नों के उत्तर जैसे :- DP full form, DP full form in English, DP full form in Hindi, WhatsApp DP in Hindi, इन सभी प्रश्नों के उत्तर आज हम इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।

DP full form in Hindi – आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से समझाने वाले हैं, डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है , इसकी फुल जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज के समय में डीपी शब्द का उपयोग बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होता है, और आगे भी भविष्य में इसका उपयोग होगा और कहा जाए तो आज के जमाने में सोशल मीडिया पर डीपी शब्द का भी संबंध बन गया है।

कभी आपके दोस्तों ने आपसे जरूर कहा होगा कि आज मेरा डीपी आपको कैसा लगा या फिर आपने भी कहा होगा कि आपने मेरा व्हाट्सएप डीपी देखा होगा आपको कैसा लगा इस प्रकार से आप एक दूसरे से पूछते रहते हैं, प्रकाश तौर पर इसका पता नहीं होता है, मतलब डीपी शब्द का लोग यूज़ करते हैं, पर इसका का मतलब नहीं जानते हैं, और आज हम आपको बताएंगे DP full form in Hindi या फिर डीपी की फुल फॉर्म क्या होती है, सब कुछ बताएंगे आप सोच रहे होंगे कि डीपी सिर्फ दो ही शब्द से बना हुआ है, और इसका इतना बड़ा फुल फॉर्म हो सकता है, जी हां इसका बहुत बड़ा मतलब है, और वह मतलब आज हम आपको बताएंगे। DP full form in Hindi

Table of Contents

DP full form in Hindi – DP का फुल फॉर्म क्या होता है ?

ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर जिस प्रकार से यह शब्द ज्यादातर यूज किया जाता है,और यह सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा फेमस है, इसलिए सबसे पहले आपको हम आपको social media Mein DP ki full के बारे में बताते हैं।

DP full form in social media in Hindi

DP full form in Hindi – डीपी का फुल फॉर्म सोशल मीडिया में दो प्रकार से कहा जाता है, जो हम आपको नीचे इस प्रकार बता रहे हैं।

  • DP – Display profile
  • DP – Display picture
  • DP – Display picture क्या होता है ?
वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, और वहां पर लोग अपने सोशल अकाउंट पर अपना प्रोफाइल फोटो जरूर लगाते हैं जैसे ‌:- Facebook, WhatsApp, telegram, LinkedIn, Twitter, Instagram Pinterest, आदि ऐसे और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिनको लोग इस्तेमाल करते हैं। और इन सोशल अकाउंट पर अपना एक प्रोफाइल फोटो लगाते हैं जिससे Display picture कहां जाता है।

जिस प्रकार से आप WhatsApp Facebook Instagram Twitter LinkedIn telegram आदि सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और यहां पर एक अकाउंट बनाया जाता है, और उसके साथ ही आप अपना प्रोफाइल फोटो भी लगाते हैं,कहां जाए तो वह फोटो आपकी हो तो ठीक या फिर अपने फ्रेंड या अन्य कोई और पर फोटो इमेज जरूर लगाते हैं, इस तरह जो भी इमेज आप यूज करते हैं, उसे ही डिस्प्ले पिक्चर या प्रोफाइल कहा जाता है, इसी तरह आप अन्य सोशल मीडिया का भी उपयोग करते होंगे और उन्हीं सभी पर आप प्रोफाइल इमेज जरूर सेट करते हैं उसे ही Dp कहा जाता है।

तो दोस्तों आपको बिल्कुल समझ में आ गया होगा डीपी किसे कहते हैं, क्योंकि यही डिस्प्ले पिक्चर को ही कहा जाता है, जैसे आपको सोशल मीडिया पर पिक्चर इमेज लोगों को दिखा नहीं होती है, जैसे फेसबुक प्रोफाइल में लगाई गई हो यही इमेज या फिर इंस्टाग्राम पर लगाए गए हो यह फोटो जो व्यक्ति इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप यूज कर रहा है उसे दिखाई देगी इस तरह के इमेज को dp display डिस्प्ले का नाम दिया है, और और यह सबको दिखाई देने वाली इमेज होती है, जिससे ही display image and display profile कहां जाता है, और हम इसे शार्ट में DP के नाम से जानते हैं।

Social media DP full form in Hindi

जो लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, वह अपना एक प्रोफाइल फोटो सेट करते हैं जैसे :-

Instagram DP
Facebook DP
WhatsApp DP
Telegram DP
LinkedIn DP
Twitter DP

आदि सोशल मीडिया पर डिस्प्ले फोटो का इस्तेमाल किया जाता है और उसे ही DP full form in Hindi डीपी को डिस्पले इमेज कहा जाता है।

DP meaning in Hindi | DP का मतलब हिंदी में क्या है ?

जब हम किसी भी social media का उपयोग करते हैं तो वहां पर हम हमारे बारे में एक personal profile बनाया जाता है और जिसमें हमारे कुछ जरूरी पर्सनल जानकारी भरी जाती है जैसे हमारा नाम, हमारा ईमेल एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, लोकेशन, प्रोफाइल इमेज, biography, आदि जानकारी भरकर प्रोफाइल कंप्लीट किया जाता है इसी प्रकार से जो हमने डाटा कंप्लीट किया है उसे ही profile pic अर्थात शॉर्ट भाषा में DP कहते हैं।

DP meaning in English – DP full form in English

हम आज आपको डीपी के बारे में समझा रहे हैं डीपी को इंग्लिश में क्या कहते हैं, मतलब डीपी फुल फॉर्म इन इंग्लिश डीपी को इंग्लिश में display picture कहां जाता है, आप इसे अंग्रेजी में profile pic कह सकते हैं।

DP के क्या फायदे हैं और यह क्यों जरूरी है ? जानिए हिंदी में

अब हम आपको ऐसे प्रश्न का उत्तर बता रहे हैं की डीपी क्यों जरूरी है, यह भी कोई पूछने वाली बात है जी हां आज इसका भी मतलब हम आपको बता ही देते हैं, कि Do का फायदा क्या है तो आज हम इसका जवाब जान ही लेते हैं ।

आपको पता होगा कि सोशल मीडिया चाहे किसी भी तरह का हो चाहे वह Facebook, Instagram, Twitter Pinterest, WhatsApp, आदि पर इसमें तीन चीजें ज्यादा important रखती है। सबसे पहले Name, I’d और Dp यह तीनों मुख्य रूप से बेहद जरूरी है, किसी भी सोशल मीडिया पर profile बनाने से पहले यह कंप्लीट करना पड़ता है जिसके बाद ही हमारा सोशल साइट पर रोल दिखाई देता है।

NAME – कहां जाए तो social accounts पर नाम बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि बिना नाम के कोई पहचान नहीं होती इसलिए नाम से ही पहचाना जाता है।

I’d – हमारी social media पर address के रूप में हमारी पहचान ID नंबर ईमेल यूजरनेम बनाया जाता है जिसके बाद ही काम कंप्लीट हो पाता है।

DP – बात आती है डीपी तो डीपी भी जरूरी होती है क्योंकि हमारी पहचान बीपी से ही रहती है, अगर हमारा profile picture नहीं होगा तो हमें कौन पहचाने गा इसलिए बीपी जरूरी होते हैं, और हमें यह complete करना होता है।

DP ki full form – के बारे में उदाहरण –

DP full form – की बात की जाए तो डीपी का मतलब बहुत सारा short form में हो सकता है, पर आज के वर्तमान समय में सौ पर्सेंट लोग केवल सिर्फ और सिर्फ display picture बोलने के उद्देश्य से किया जाता है।

हम आपको नीचे डीपी से जुड़े अन्य फुल फॉर्म भी बताएंगे जिन को जानना आपको बेहद जरूरी है।

1.DPData Processing
2.DPDifferential Pressure
3.DPDirector of Photography
4.DPDigital Photography
5.DPDemocratic Party
6.DPDynamic Programming
7.DPDegree of Polymerization
8.DPDual Processor

1. Data processing का मतलब क्या है ?

डाटा प्रोसेसिंग एक वह प्रक्रिया है, जिसमें computer के माध्यम से raw data की जांच किया जाता है ताकि उस raw data मैं अपने काम से संबंधित जानकारियां निकाली जा सके

2. Different pressure का मतलब !

इसका मतलब अंतरीय दबाव है, मतलब एक उपकरण में तरल प्रधानों की ऊंचाई का एक उपाय हैं।

3. Director of photography का मतलब ?

इसका मतलब डीओपी को सिनेमाग्राफ भी बोलते हैं, बड़े प्रोडक्शन हाउस में कैमरा मेन और director of photography हालांकि दोनों अलग-अलग होते हैं किस प्रकार से कहां जाता है।

4. Digital photography अब मतलब क्या होता है ?

इसका मतलब digital photography एक ऐसी विद्या है, जिसमें कैमरे में मेंस द्वारा वस्तुओं का फोटो खींचने के लिए उपयोग करते हैं।

5. Dimocratic party क्या मतलब ?

आधुनिक डेमोक्रेटिक पार्टी 1828 के आस पास इसका स्थापित किया गया था अमेरिका के 15 राष्ट्रपति दिए हैं और 1829 एंड 1837 में सेवा वाले एंड्रयू जैक्सन थे।

6. Dynamic programming क्या मतलब ?

डायनेमिक programming का मतलब समस्याओं में तोड़कर को किसी तथ्य का उपयोग करके हल करने वाले एक एल्गोरिथ्म Technology समग्र समस्या का समाधान करना है डायनेमिक प्रोग्रामिंग।

7. Degree of polymerization का मतलब क्या होता है?

किसी भी वस्तु को कुछ दिन रखने या 100 डिग्री तक गर्म करने के पश्चात इसका बहुलकिकरण हो जाता है, और इस प्रकार से पहले ही एक गाढा दृव प्राप्त हो जाता है, और अंत में स्वच्छ गंधहिन चमकदार ठोस पदार्थ प्राप्त होता है।

8. Dual processor का क्या मतलब है ?

ड्यूल processor का नाम आपने जरूर सुना होगा सभी लोगों को computer मोबाइल, हनी डिवाइस के hardware में एक शब्द होता है ‌।

DP full form in education in Hindi – इसका मतलब यह भी होता है ?

एजुकेशन की बारे में बात की जाए तो इस फील्ड में भी dp full form diploma programme होता है और यह सब्जेक्ट से लगभग है इसको 12th के बाद करते हैं और इसकी ड्यूरेशन 6 मंथ से लेकर 3 वर्ष तक होती है, भिन्न-भिन्न सेक्टर में इसकी अलग-अलग अवधि हो सकती है।

DP full form in Hindi in pharmacy यह क्या है ?

यह एक फार्मेसी के फील्ड में diploma होता है, इस कोर्स को करने के लिए 2 वर्ष का समय लगता है और इसमें 12वीं के बाद किया जा सकता है और इस कोर्स में 12 के स्टूडेंट ही कर पाएंगे।

DP full form in medical sector in Hindi

DP full form in Hindi के फुल फॉर्म की बात की जाए तो यह शब्द मेडिकल यानी कि hospital फील्ड में भी यूज किया जाता है इसमें 12वीं के बाद 2 साल का कोर्स किया जाता है जिससे वह नर्सिंग होम में जॉब कर पाएंगे।

DP full form in Hindi in PHD

डीपी शब्द का उपयोग पीएचडी के फील्ड में doctor of pharmacy कहां जाता है। एक PhD course है इसको खाने के लिए 3 वर्ष का समय लगता है मतलब यह एक रिसर्च प्रोग्रामिंग होता है, इसमें university में professor बन सकते हैं।

DP full form in finance in Hindi

डीपी शब्द का उपयोग अलग-अलग select में किया जाता है मतलब इसके कई अर्थ निकल सकते हैं, इस शब्द का उपयोग डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट एजेंट के तौर पर भी जाना जाता है।

WhatsApp DP full form :- व्हाट्सएप डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है ?

WhatsApp DP full form, WhatsApp DP full form in HINDI, WhatsApp DP full form in English, WhatsApp Dp full form, WhatsApp DP ka full form kya hai, whatsapp ke Dp ke full form, WhatsApp me Dp full form
WhatsApp DP full form, WhatsApp DP full form in HINDI, WhatsApp DP full form in English

क्या आप यह भी जानते हैं ?

आपको बता दें डीपी अलग-अलग प्रकार की नहीं होती नाम एक ही होता है परंतु अलग-अलग social media पर अलग-अलग नाम दिया जाता है पर डीपी तो डीपी ही होता हैताकि सामने वाले को यह समझ में आ जाए कि बात भी डीपी कर रहे हैं जैसे

WhatsApp profile पर जो सामने वाले बंदे की प्रोफाइल लगी होती है उससे हम डीपी के नाम से जानते हैं।

अगर Facebook profile में डीपी को फेसबुक डीपी के नाम से हम जान सकते हैं और जानते ही हैं।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल को हम Instagram डीपी या insta.dp के नाम से जानते हैं।

अलग अलग social media पर अलग अलग नाम से कर सकते हैं जैसे ट्विटर पर Twitter DP profile कह सकते हैं।

अगर हम पहले किसी भी social media का नाम बोल लेते हैं तो हम सोशल मीडिया डीपी की बात हो रही है इस प्रकार से हम किसी भी social media की डीपी को पहचान सकते हैं नाम से जैसे मैंने आपको पर बताया है।

कभी आपके दोस्त ने आप से भी पूछा होगा कि आपने अभी तक आपकी Facebook DP change क्यों नहीं की या फिर आप भी कर सकते हैं आपके दोस्त से कि आज आपने WhatsApp पर बहुत तगड़ी DP profile लगा रखी है तो इस प्रकार की छोटी मोटी बातें होती रहती हैं और हम इसी प्रकार के photo को डीपी कहते हैं।

WhatsApp DP कैसे change करें ?

  • व्हाट्सएप डीपी चेंज करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन कीजिए।
  • खोलने के बाद आपको (3 डॉट) दिखाई देंगे और क्लिक करें।
  • अब आपको यहां पर setting पर click करना है।
  • यहां पर आपको आपकी डीपी लगी हुई दिखेगी और आपका नाम भी दिखाई देगा यहां पर click करें।
  • ऐसा करने पर आपका WhatsApp था फाइल ओपन हो जाएगा और आपका WhatsApp DP दिखने लगेगा।
  • अब आपको यहां पर एक पेन का आइकन दिखाई देगा जहां पर क्लिक करें और डीपी बनाना चाहते हैं ऐसा ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर ok click करें।
  • बस ठीक है थोड़ा crop करना पड़ेगा और अपनी फोटो की साइज पिक्स करके आप उसे लगा सकते हैं इस प्रकार से आप WhatsApp DP change कर सकते हैं

All other DP full form in Hindi – DP full form in Hindi

नीचे दी गई लिस्ट में DP full form से संबंधित अन्य DP full form जिनके बारे में भी आप जान सकते हैं।

1.DPDelhi Police89.DPDraft Proposal
2.DPDear Partner90.DPDark Phoenix
3.DPDream Pet91.DPDefense Program
4.DPDouble Precision92.DPDual Pathology
5.DPDouble Pentration93.DPDramatic Performance
6.DPDamage Point94.DPDelivery Point
7.DPData Processing95.DPDeparture Point
8.DPDawn Patrol96.DPDevelopment Proposal
9.DPDot Pitch97.DPDomestic Problems
10.DPDiamond and Pearl98.DPDiesel Pump
11.DPDouble Play99.DPDrop Point
12.DP Dynamic Positioning100.DPDeputy Principal
13.DPDown Payment101.DPDistribution Plan
14.DPDemocratic Party102.DPDomestic Preparedness
15.DP Double Paper103.DPDynamic Producer
16.DPDynamic Programming104.DPDocumentation Plan
17.DPDevelopment Plan105.DPDissociated Press
18.DPDana Point106.DPDensity, Pressure
19.DPDouble Pole107.DPDiabetes Program
29.DPDinner Party108.DPDeposited Plan
21.DPDistribution Point109.DPDarling Partner
22.DPDetective Pikachu110.DPDirector of Programs
23.DPDepository Participant111.DPDefensive Power
24.DPDomestic Partnership112.DPDesignated Port
25.DPDrowning Pool113.DPDiametral Pitch
26.DPDisaster Preparedness114.DPDefect Prevention
27.DPDemand Planning115.DPDrip Proof
28. DPDirect Payment116.DPDiesel Pusher
29. DP Data Package117.DPDistrict Park
30. DPDP- Double Post118.DPDisposal Procedures
31.DPDamper Pedal119.DPDirect Playback
32. DPDouble Pedestal120.DPDefinitely Promote
33.DPDomestic Partner121.DPDoctor of Podiatry
34.DPDichroic Prism123.DPDrop Policy
35. DPPenicillamine124.DPDirector’s Policy
36.DPDegree of Polymerization125.DPDesignated Project
37. DP Dead Prez126.DPDeluxe Packages
38. DPDiffusion Pump127.DPData Page Pointer
39.DPDistributed Processor128.DPDefective Pricing
40.DPDP- Dynamic Provisioning129.DPDistributed Periphery
41.DPDustin Pedroia130.DPDynamic Propagation
42.DPDesign Pressure131.DPDigital Photography
43. DPDate Party132.DPDivine Prophet
44. DPDomino’s Pizza133.DPDisposal of Plutonium
45.DPDetroit Pistons134.DP Diagnostic Processor
46. DPDeadly Poison135.DPDevelopment Project
47. DPDivision des Personnels136.DPDwell Point
48. DPData Privacy137.DPDismount Point
49. DPDeath Proof138.DPDummy Pull
50.DPDesign Phase139.DPDaxin Petroleum
51.DPDecisive Point140.DPDomain Polymorphic
52.DPDepersonalization141.DPDevelopmental Processor
53.DPDevelopment Prototype142.DPDifferential Pressure
54.DPDown Pipe143.DPDisplaced Person
55.DPDélégué du Personnel144.DPDigital Performer
56.DPDavid Production145.DPDirect Path
57.DPDigiPen146.DPDomain Polymorphic
58.DPDirect Participant147.DPDecision Paper
59.DPDial Pulse148.DPDigital Preservation
60.DPDecimal Place149.DPDirty Pair
61.DPDigital Projector150.DPDisplay Processor
62.DPDrill Pipe151.DPDivine Principle
63.DPDecision Point152.DPDiplomatic Pouch
64.DPData Pump156.DPDistribution Panel
65.DPDonkey Punch157.DPDust Palliative
66.DPDear Prudence158.DPDice Pool
67.DPDew Point159.DPDigital Purgatory
68.DPDaft Punk160.DPDesignated Parks
69.DPDaytona Prototype161.DPDefensive Planning
70.DPDual-Purpose162.DPDigital Pain
71.DPDue Process163.DPDaemon Prince
72.DPDr Pepper164.DPDynamically Position
73.DPDude Perfect165.DPDesignated Parts
74.DPDigital Photographer166.DP Dance Point
75.DPDiet Pepsi167.DPDemonstration Plan
76.DPDigital Power168.DPDivision of Physics
77.DPDesktop169.DPDesignated Premises
78.DPDiscussion Paper170.DPDeployment Period
79.DPDemokrat Parti171.DPdry point
80.DPDays Prior172.DPDisplay Processing
81.DPDeath Penalty173.DPDynamic Priority
82.DPDeep Penetration174.DPDye Penetrant
83.DPDanny Phantom175.DPDelta Pressure
84.DPDeep Purple176.DPDynamic Planning
85.DPData Protection177.DPDirectorate for Policy
86.DPDirector of Photography178.DPDistinct Part
87.DP Dual Processor189.DPDeck Paint
88.DPDeep Park180.DPDesign Professional

DP full form in Hindi डीपी फुल फॉर्म से जुड़ी संबंधित सभी full form ऊपर Table में हमने आपके लिए विस्तार से बता दी है आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं कि डीपी शब्द का अर्थ निकलते हैं पर आज के समय में ज्यादातर DP का प्रचलन social media के लिए किया जाता है कि आपने DP change कर लिया या नहीं WhatsApp पर आपका DP बहुत अच्छा लग रहा है आदि प्रश्न उत्तर अपने friend’s से करते रहते हो पर DP world का अनेक प्रकार के अर्थ निकलते हैं।

FAQ :- डीपी का फुल फॉर्म क्या है ?

डीपी का फुल फॉर्म क्या है ?

डीपी आमतौर पर सोशल मीडिया पर डिस्प्ले पिक्चर को कहा जाता है। जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, इनमें उपयोग किया जाता है।

व्हाट्सएप डीपी का फुल फॉर्म क्या है ?

व्हाट्सएप पर भी डीपी का प्रयोग किया जाता है जिसे प्रोफाइल पिक्चर कहते हैं display profile photo कहां जाता हैं। ” क्या चल रहा है “।

DP full form in English ?

बीपी फुल फॉर्म इंग्लिश में data processing aur display picture कहां जाता है।

अंतिम शब्द :- डीपी फुल फॉर्म इन हिंदी ?

दोस्तों :- मैं आप से उम्मीद करता हूं कि आपको DP full form in Hindi आपको पसंद आया होगा, क्योंकि हमने इस लेख में DP की सभी full form के बारे में सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है आपने इस लेख से बहुत कुछ सीखा होगा।

अगर आपके मन में इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल सुझाव है तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं TheHindionlinesite आने के लिए आपका बहुत-बहुत स्वागत है ” धन्यवाद“।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

Join Telegram
TATA का शेयर करेगा गरीबी दूर ? नया अवतार में 7 सीटर कार कौन सी हैं ? मात्र 1लाख में घर लाएं CNG कार ? CBSE Board Topper List – हुई जारी यहां देखें ? घर बैठे ले SBI mudra loan ?