hdu full form, hdu full form in medical, hdu full form in hospital, hdu full form medical, hdu full form in hindi, hdu full form in medical in hindi
HDU Full Form in Medical– आप कभी ना कभी हॉस्पिटल में जरूर गए होंगे, और वहां पर पेशेंट ( मारिजो ) इलाज के लिए विशेषज्ञ अनुभवी डिपार्मेंट की व्यवस्था होती है, मरीज को हेल्थ कंडीशन के अनुसार उनको अलग-अलग वार्ड में रेफर किया जाता है, मरीजों की इलाज के लिए उनकी विशेष तौर से अनुभवी डाक्टर उनकी देखभाल करते हैं, परंतु आप सोच रहे होंगे, अस्पताल के डिपार्टमेंट में HDU क्या होता है, HDU क्या है, इसके बारे में जानकारी लेने के लिए आप हमारे इस लेख में आए हैं, तो हम इसके बारे में कंप्लीट जानकारी आपको देंगे इसलिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।
आज के हमारे इस HDU Full Form in Hindi, HDU Full Form से संबंधित जुड़ी जानकारी आपके बीच में शेयर करने वाले हैं ( HDU Full Form medical Hindi ) से जुड़ी प्रत्येक इनफॉरमेशन आपके बीच में शेयर करेंगे अपने हॉस्पिटल में ICU का नाम जरुर सुना होगा और आपने HDU कभी नाम जरुर सुना होगा इनमें डिफरेंट क्या है, अंतर क्या है, यह जानेंगे और HDU मैं मरीज को कब ले जाया जाता है, यह संपूर्ण जानकारी जानेंगे।
CHO Full Form – cho क्या होता है ?
HDU क्या होता है – HDU क्या है ?
HDU का फुल फॉर्म क्या होता है, HDU का फुल फॉर्म नाम high dependency unit होता है, यह एक ऐसा हिस्सा है, जहां पर अगर आपको भर्ती कर लिया जाता है, तो मरीज की अच्छी देखभाल की जाती है, जनरल वार्ड की अपेक्षा में यहां पर मरीज का ज्यादा ख्याल रखा जाता है, क्योंकि इस वार्ड में विशेष मेडिकल टीम बैठी होती है।
प्रत्येक अस्पताल में high dependency unit जिसको शॉर्ट में ( HDU ) कहा जाता है, लोकेशन की बात की जाए तो यह। ICU वार्ड के पास होता है। अगर किसी कारणवश HDU में भर्ती मरीज की ज्यादा तबीयत बिगड़ जाती हैं, तो उसको तुरंत आईसीयू वार्ड में भर्ती किया जा सके इसलिए यह दोनों वार्ड एक दूसरे से नजदीक होते हैं, और हर हॉस्पिटल में HDU वार्ड होता है।
HDU FULL FORM IN MEDICAL IN HINDI
HDU Full form क्या होता है, इसका फुल फॉर्म “ high dependency unit ” होता है, इसको हिंदी में उच्च निर्भरता इकाई के नाम से जाना जाता है, इस HDU वार्ड में जनरल वार्ड से अच्छी फैसेलिटीज मिलती है, जब भी किसी नॉर्मल व जनरल वार्ड में मैरिज के इलाज में कोई परेशानी होती है, तो उसको HDU वार्ड में भर्ती कर लिया जाता है।
HDU Full Form in English
H – High
D – Dependency
U – Unit
HDU Full Form in Hindi
H – हाई
D – डिपेंडेंसी
U – यूनिट
पेशेंट ( मरीज ) को HDU मैं कब भर्ती किया जाता है ?
HDU वार्ड में पेशेंट को उसे समय पर भर्ती कर लिया जाता है, जब उसकी कंडीशन बिल्कुल नॉर्मल कुछ ज्यादा खराब हो उसे पेशेंट को HDU वार्ड में भर्ती किया जाता है, ऐसा नहीं है, कि बहुत ही ज्यादा खराब हो। नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा होना चाहिए तब HDU में भर्ती किया जाता है।
कहां जाए तो HDU वार्ड में उन मरीजों को भर्ती किया जाता है, जिनकी हालत नॉर्मल से थोड़ी ज्यादा हो उनकी सर्जरी में आराम, उनकी देखभाल के लिए डॉक्टर और नर्सिंग की सहायता की जरूरत हो, ऐसी हालत में उनको HDU वार्ड में रखा जाता है, अचानक से उनकी तबीयत बहुत ही ज्यादा गंभीर खराब हो जाती है, तो उनको तुरंत ICU रूम में भर्ती कर लिया जाता है।
HDU वार्ड में कौन-कौन से मेडिकल इक्विपमेंट मौजूद होते हैं ?
HDU के बारे में हम जानकारी जा रहे हैं, इस वार्ड में ऐसे मरीजों को रखा जाता है, जिनकी हालत नॉर्मल से थोड़ी ज्यादा खराब हो, इस वार्ड में ज्यादा मेडिकल इक्विपमेंट मौजूद नहीं होते हैं, परंतु इतनी इक्विपमेंट्स जरूर होते हैं, जो मरीज की ज्यादा हालत खराब होने पर उसको संभाल जा सके, इसमें दो ऑक्सीजन सिलेंडर होते हैं, इसके अलावा भी कई सारे इक्विपमेंट शामिल होते हैं।
HDU और ICU में अंतर क्या है ?
HDU और ICU इनमें ज्यादा अंतर नहीं होता, परंतु इनमें सबसे बड़ा अंतर यही होता है, कि HDU वार्ड में ऐसे मरीजों को ले जाया जाता है, जिनका इलाज जनरल वार्ड में अच्छा ना हो और परेशानी होती हो उनको HDU वार्ड में ले जाया जाता है, अगर HDU वार्ड में अगर मरीज का इलाज करने में परेशानी हो रही हो उसकी ज्यादा तबीयत खराब हो गई हो संभालना मुश्किल है, तब उसको ICU वार्ड में भर्ती कर लिया जाता है।
आईसीयू वार्ड में HDU वार्ड से अच्छी सुविधा एक्टिव नर्सिंग और डॉक्टर इक्विपमेंट्स शामिल होते हैं, और पेशेंट का बहुत ही अच्छे तरीके से ख्याल रखा जाता है, इनमें ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है, मरीज की सीरियस हालत है तो उसको HDU वार्ड रखा जाता है, और इस वार्ड में ज्यादा सीरियस हालत खराब हो जाती है, तो ICU मैं रेफर कर दिया जाता है।
FAQ :-
HDU क्या होता है ?
HDU Yah Ek hospital mein ward Hota Hai Jahan per marijon ka ilaaj Kiya jata hai.
HDU Full Form क्या होता है ?
high dependency unit
also read :-
Conclusion –
आज के हमने इस पोस्ट में आपके लिए जानकारी दी है, HDU FULL FORM IN HINDI आपको यह पोस्ट पसंद जरूर आया होगा आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें, अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें क्योंकि वहां पर भी हर रोज नहीं नहीं जानकारियां शेयर करते रहते हैं।