आप भी वेबसाइट बनाना चाहते हैं. वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं. और आप कुछ करना चाहते हो तो चलिए. आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से वेबसाइट के लिए Hostinger खरीद सकते हैं. हमारे इस आर्टिकल में हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए शुरू करते हैं।
Hostinger review India 2023 in Hindi – हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएं क्या Hostinger Best हैं, Beginners के लिए इन सब के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, तो हमारे साथियों को अंत तक जरूर पढ़ें।
Internet पर आपको कई सारी Hosting देने वाली कंपनी मिलेगी. पर Beginner Blogger के पास उनको इतना बजट नहीं दे सकते क्योंकि उनकी Hosting Cost बहुत ज्यादा होती है, इसके अलावा भी वहां कंपनी सपोर्ट करने में कमी रखती है, क्योंकि उनकी service और customer support अच्छा नहीं मिल पाता।
Buy Hostinger Hosting and Free SSL

इन्हीं कारणों की वजह से कहीं बाहर इतनी प्रॉब्लम में पड़ जाते हैं. कि कि सारा सिस्टम खराब हो जाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम इस लेख में Hostinger review 2023 करेंगे, यहां पर आप अपनी मनपसंद का प्लान और अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. और आपको यहां पर Customer support बहुत ही अच्छा मिलता है। मैं इस पोस्टिंग के बारे में आपको इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि मेरा ब्लॉग बी इस होस्टिंग के ऊपर रन कर रहा है. इसलिए मेरे को कभी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई इसलिए मैं आपको यह रिकमेंड करता हूं, कि आप भी होस्टिंगर के साथ जाएं।
होस्टिंगर का वर्तमान समय में 30 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसको प्रयोग कर रहे हैं, और दिन प्रतिदिन इसका आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, और आज हम इस लेख में करने वाले हैं, Hosting review in Hindi 2023 अगर आप इसे अच्छे से पढ़ लेते हैं, तो आप बिल्कुल खरीद भी पाएंगे और इसके बारे में अच्छे से जानकारी भी मिल जाएगी।
क्या आपने अभी अभी नई वेबसाइट बनाई और उसके लिए भी आप उसके लिए आप होस्टिंगर खरीदने की योजना बना रहे हैं. आप योजना बना रहे हैं. लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है. की शुरुआत करने के लिए कौन सी Web hosting सबसे अच्छी है।
Hostinger के सबसे बेस्ट प्लान कौन से हैं ?
आइए हम जानते हैं, Hostinger सबसे Best plan कौन से हैं, और हम उनकी price के बारे में भी जानेंगे की website बनाने में कितना बजट लगेगा और आप बजट के अनुसार अफॉर्डेबल प्लान खरीद सकते हैं, और अपनी एक वेबसाइट रन कर सकते हैं तो आइए जानते हैं उन सबसे अच्छे Hostinger घर के प्लान के बारे में।
Web Hosting | Plan price | Discount | Buy |
Shared web hosting | 59 – 249/per month | Extra Discount | Link |
Cloud Hosting | 799 – 5099 Rs./par Monthly | Extra Discount | |
WordPress Hosting | 99 – 899 Rs./par Monthly | Extra Discount | |
cPanel Hosting | 138 – 230 Rs./par Monthly | Extra Discount | |
VPS Hosting | 285 – 2999 Rs./par Monthly | Extra Discount | |
Minecraft Hosting | 639 – 2999 Rs./par Monthly | Extra Discount | |
Cyberpanel VPS Hosting | 285 – 2999 Rs./par Monthly | Extra Discount |
अपन बात करें तो पिछले 10 वर्षों में कई सैकड़ों वेबसाइटें बनी है. और लोगों ने अलग-अलग प्रकार के web Hosting company से hosting खरीदा है. तो सबसे पहले हम जान लेते हैं. कि Hostinger क्या है।
Hostinger क्या है ?
जब हम वेबसाइट बनाते हैं, बनाने के लिए हमें एक Domain खरीदना पड़ता है, Domain खरीदने से हमें बहुत ज्यादा फायदे होते हैं और हमारी वेबसाइट बहुत जल्दी grow हो जाती है अगर बात करें hostinger दुनिया में सबसे सस्ता Domain और web hosting देने वाली एक अमेरिका की कंपनी है।
Hostinger की शुरुआत की बात की जाए तो इसकी शुरुआत 2004 से हुई थी. शुरुआत में इस का नाम Hosting midia था कुछ दिनों तक यही नाम इसका था लेकिन 2011 में इसका नाम बदल दिया और इसका नाम बदलकर Hostinger कर दिया।
अगर आप Hostinger खरीदना चाहते हैं. तो आपको इस पर बहुत सारे offer भी मिलते हैं. इस पर हमेशा ही हर plan पर बहुत अच्छा Discount offer चलता रहता है. लेकिन अगर इसकी web hosting की बात की जाए तो यह दूसरी company की web hosting से बहुत ज्यादा कम होती है।
लेकिन यह Hostinger Beginner Blogger के लिए बहुत ही अच्छा है, और बहुत ही कम बजट में वह इसे आसानी से खरीद सकते हैं और अगर इसकी service की बात की जाए तो इसकी servise भी काफी ज्यादा अच्छी है Hosting review in India जो कि भारत के लिए बहुत ही अच्छा Hosting हैं।
इसकी सबसे खास बात यह है. कि अगर आप इसे खरीद लेते हैं. तो इसके अंदर आपको 24/7 customer support भी मिल जाता है. तो इसके अंदर आपको किसी भी प्रकार की problem होती है. तो यह online ही इस problem को दूर कर देता है।
Hostinger आपको अन्य बहुत सारे फायदे मिलते हैं. जैसे कि इसके अंदर आपको cPanel के स्थान पर hPanel मिलता है. जिससे आप इसके अंदर की services को आसानी से manege कर सकते हैं Beginner Blogger के लिए यह सबसे अच्छा है।
दोस्तों अगर आप भी एक Beginner Blogger है तो आपको Hostinger Web Hosting से अपनी वेबसाइट की शुरुआत जरूर करनी चाहिए इससे आपको बहुत अधिक फायदे होंगे और आप बहुत ही जल्दी बहुत पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों हम खुद भी इस Hostinger का ही प्रयोग करते हैं. अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो यह अधिक एडवांस लेवल के आते हैं इसी कारण हमने भी Hostinger Review India किया है।
इसके कुछ नुकसान भी है. और कुछ फायदे भी हैं. तो चलिए हमारे इस आर्टिकल में आपको Hostinger के फायदे और नुकसान के बारे में बताएं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Web Hosting के फायदे और नुकसान
हमने हमारे साथी कल में आपको बता दिया है. कि होस्टिंगर क्या है. तो किसी के साथ हमे यह भी पता होना चाहिए. कि इसके फायदे और नुकसान क्या है. तो चलिए होस्टिंगर के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं।
Hostinger के फायदे ?
- Hostinger के बहुत ज्यादा फायदे हैं. जीने में आपको हमारे इस article में बताने जा रहा हूं. होस्टिंगर के फायदों को हम points में समझेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
- हमने आपको पहले बता दिया है कि Hostinger के अंदर 24/4 Customer Support मिलता है. आपकी Website में किसी भी प्रकार की Technical Issues आती है. तो उसे Hostinger जल्दी जल्दी ठीक कर देता है. यानी कि इसके द्वारा website में आने वाली Problem बहुत जल्दी ठीक हो जाती है।
- Hostinger के अंदर आपको CPanel कि जगह hPanel मिलता है और अगर इसके इंटरफ़ेस की बात की जाए तो यह काफी सामान्य होता है।
- इसके अंदर आप business hosting plan भी खरीद सकते हैं. और premium hosting plan भी खरीद सकते हैं और इनके अंदर आपको unlimited bandwidth मिल जाता है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात जब आप premium hosting plan लेते हैं. तो आपको इसके साथ फ्री में Domain मिलता है।
- इसी के साथ इसमें आपको cloudfare protected name services का protection भी मिल जाता है।
- hostinger जब आप इसे खरीदते हैं. तो आपको इसके साथ free SSL certificate भी मिल जाता है इसका एक फायदा होता है यह आपकी वेबसाइट को secure रखता है।
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह में सबसे सस्ता मिल जाता है.. इसके अंदर आपको सबसे सस्ते प्लान मिलते हैं जो कि beginner blogger के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।
Hostinger के नुकसान ?
- Hostinger के नुकसान क्या है जिन्हें हम आपको यहां पर points के जरिए समझाएंगे तो चलिए जानते हैं कि Hostinger कर के नुकसान क्या है।
- इसका सबसे पहला जो फायदा है वह यह है कि अगर आप Hostinger का single Web hosting plan लेते हैं तो इसके साथ आपको फ्री में डोमेन नहीं दिया जाता है।
- दूसरा इसका नुकसान यह है. कि अगर आप single Web hosting plan खरीदते हैं या फिर आप इसमें premium Hosting plan खरीदते हैं तो इसके साथ आप को CDN Provide नहीं करवाया जाता है लेकिन दोस्तों जब आप business web hosting plan खरीदते तो इसके साथ आपको फ्री में CDN मिलता है।
- Hostinger खरीदने पर आपको Dedicate Server भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है।
- अगर आप Hostinger के Business Web Hosting Plan खरीदते तो आपको इसके साथ रोजाना बैकअप का फिर्चस दिया जाता है।
Hostinger Review India 2023 in Hindi
हमारे इस लेख में हम आपको होस्टिंगर के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दें. और मैं आशा करता हूं. आपको यहां से मदद मिलेगी कि आपको Hostinger खरीदना है.या नहीं खरीदना है Hostinger कर खरीदना आपके लिए अच्छा रहेगा हमारे इस लेख में हम आपके लिए कुछ सुविधाएं प्रदान करेंगे जिससे आपको Hostinger खरीदने में मदद मिलेगी।
हमारी इस लेख में हम आपके लिए बहुत सारी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं. जिन्हें पढ़कर आपको कुछ बेहतर विचार मिलेंगे तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए जानते हैं।
1. Live support
हमारे इस लेख में हमने आपके लिए पहले बता दिया गया है. कि जब आप खरीदते हैं. तो आपको इसके अंदर 24/4 customer support मिलता है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि 365 दिन में यह एक भी दिन छुट्टी नहीं करते हैं. यानी कि 365 दिन 24 घंटा सेवा उपलब्ध रहती है. अगर आपकी वेबसाइट में किसी भी प्रकार की टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाती है. तो यह इसका बहुत ही जल्दी ठीक कर देता है।
अगर आप आपकी वेबसाइट की प्रॉब्लम इन लोगों को बताना चाहते हैं. तो इसके लिए आप इन्हें मेल कर सकते हैं. या फिर चैट पर पिंग कर सकते हैं. जब आप इन्हें मेल या पिंग कर देते हैं. तो कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद आपके काम को यह कर देंगे आप जब भी Hostinger खरीदते हैं तो सबसे पहले आप इन सब बातों का ध्यान रखें कि Hostinger आपको सपोर्ट करता है या नहीं।
Hostinger खरीदने से पहले एक बार यह जरूर देख लेवे कि वह आप को समर्थन करता है. या नहीं करता है, और आपके लिए विश्वसनीयता देता है, या नहीं इस प्रकार से जांच पड़ताल करके आप एक सभ्य होस्टिंगर खरीद सकते हैं।
2. Easy to use interface
दोस्तों जब भी आप Hostinger कर खरीदते हैं तो होस्टिंगर खरीदने वाले को एक इंटरफेस मिलता है, और अगर आपके मन में यह सवाल है. कि Hostinger करके इंटरफ़ेस का उपयोग करना ज्यादा कठिन है. तो बिल्कुल नहीं Hostinger करके इंटरफ़ेस का प्रयोग करना बहुत ही आसान है, इसके अंदर सभी चीजों को बिल्कुल सरल तरीके से दिखाया जाता है ताकि आप जब भी इसके डैशबोर्ड को खोलो तो आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।
जब आप इसके Desbord को खोलते हैं. तो आपको यहां पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देते हैं. दिसपुर के अंदर आप आसानी से अपनी वेबसाइट की ईमेल सेटिंग और किसी भी प्रकार की अन्य सेटिंग को बदलने में सक्षम बनाते हैं. Hostinger घर के अंदर आप वर्डप्रेस जैसे इंस्टॉल किए गए एप्लीकेशन को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
3. Money Back Guarantee
जब भी आप Hostinger खरीदते हैं. तो सबसे पहले hostinger आपको demo देखने के लिए कुछ दिन देता है. अगर आप hostinger.com खरीदते हैं. तो आपको 30 दिनों के लिए फ्री Hostinger मिलता है जी हां देखने में तो लग रहा है. कि आपको 30 दिन बिल्कुल free Hostinger मिलेगा लेकिन दोस्तों यह आपको सिर्फ बैंक गारंटी देता है।
जैसे अगर हम उदाहरण देकर तो किसी भी प्रकार की चीज हम घर लाते हैं. तो हम पहले देखते हैं. कि चीज़ सही है. या नहीं है अगर चीज हम ले आते हैं. और हमें पसंद नहीं आए तो हम उसे वापस उस दुकानदार को दे आते जहां से हम उसको लाए थे उसी प्रकार से Hostinger हैं।
अगर आप Hostinger खरीद लेते हैं. तो आप इसे 30 दिनों के अंदर वापस कर सकते हैं. उसके बदले में आपको आपके पैसे वापस दिए दिए जाते हैं. होस्टिंगर आपको 30 दिन देता है. कि आप इसका इस्तेमाल करें और आप इसमें अच्छे से काम करें।
अगर आपको Hostinger पसंद आ जाता है. तो आप इसे रखने का निर्णय ले सकते हैं. और अगर आपको Hostinger अगर पसंद नहीं आता है. तो आप इसे वापस कर सकते हैं और इसके बदले में आपको आपके पैसे दे दिए जाएंगे दोस्तों पूरे 1 महीने आप Hosting की कोशिश कर सकते हैं।
4. Uptime
जब भी आप Hostinger खरीदते हैं. तो सबसे पहले Hostinger के बारे में जानते हैं. Uptime यह एक ऐसी चीज है. जिसे hostinger कर खरीदने से पहले सभी लोग देखते यह एक ऐसी चीजें hostinger के अंदर बिताय गई समय का माप करता है और यह इसे सामान्य तौर पर प्रतिशत में सूचीबद्ध करता है।
अगर बात की जाए Hostinger की सबसे Best Company की Hostinger की सबसे Best Company लगभग 1 साल में लगभग 99.99% up time प्रदान करती हैं. Hostinger लोगों को अब टाइम देने के लिए अपने प्रतिस्पर्धा नहीं है लेकिन दोस्तों अगर बात की जाए तो यह लोगों को कुछ ही महीनों में 99% से अधिक और उसके अलावा दूसरों को 100% से अधिक अप टाइम दे देता है।
दोस्तों इसी कारण होस्टिंगर का सबसे बेस्ट uptime नहीं है. लेकिन दोस्तों यह भी एक खास बातें हैं. कि इसका औसत अब टाइम है और इसकी महत्वपूर्ण बात यह वेबसाइटों के प्रबंधन करने के लिए सबसे अच्छा है।
5. Bandwidth
Bandwidth Hostinger का सबसे महत्वपूर्ण कारक है. जब भी आप Hostinger खरीदते हैं. तो आपको Web Hostinger खरीदने के लिए आपको विचार करने की आवश्यकता नहीं है. और इसका सबसे मुख्य कारण है bandwidth जितना भी डाटा आपके hostinger पर आता है उसको यह स्थानांतरित कर लेता है।
Bandwidth का सबसे बड़ा फायदा यह है. कि जब भी आपकी server पर लोग आते हैं. तो यह आपके डाटा के अलावा अधिक डाटा स्थानांतरित करता है. आमतौर पर डाटा को जीबी में मापा जाता है और hostinger आपको इसके अतिरिक्त योजनाएं प्रदान करता है।
6. Loading time / pagespeed
Hostinger की सबसे महत्वपूर्ण बात है Speed जब भी कोई आपकी वेबसाइट पर आता है. तो वह आपकी वेबसाइट की स्पीड देखता है. यानी कि वह बहुत कम समय में आपकी वेबसाइट को देखना चाहता है और इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है pagespeed यह सबसे अधिक महत्व रखती है।
Hostinger का दावा है. कि जब भी आपकी वेबसाइट को कोई देखता है. तो hostinger उसको बहुत ही fast response हैं hostinger की बात की जाए तो hostinger का कहना है. कि यह लगभग 43 मिली सेकंड की प्रतिक्रिया है loading समय और गति के बारे में अगर बात की जाए तो hostinger बहुत ही अधिक सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
Additional Features
Domain
Domain एक महत्वपूर्ण चीज है. जब भी हम वेबसाइट बनाते हैं. तो उसमें हमें Domain लेने की जरूरत पड़ती हैं. Domain लेने से हमारी वेबसाइट बहुत अधिक जल्दी grow करने लगती हैं Dimauby एक महत्वपूर्ण चीज मानी जाती है. और सबसे पहले अगर हम वेबसाइट बनाते हैं. तो सभी लोग यह बोलते हैं. कि हमें तो domain लेकर ही काम करना चाहिए।
अब हम बात करेंगे Hostinger से domain खरीदने की जब हम Hostinger से domain खरीदते हैं तो आपको यहां पर Domain का ऑप्शन email के side में मिल जाएगा और जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. और इसे खुलने के बाद आपको यहां पर तीन ऑप्शन और देखने को मिलेंगे।
जिसमें अगर हम सबसे पहले वाले ऑप्शन की बात की जाए तो वह Domain checker और दूसरे वाले ऑप्शन की बात करें तो WHOIS Database होता है. और वहीं पास में तीसरा वाला ऑप्शन Domain transfer कहां होता है. तो चलिए हम एक-एक करके इन तीनों ऑप्शन ओं के बारे में जानते हैं. क्योंकि इनके बारे में जानना अति आवश्यक है।
1. Domain checker
हमने आपको पहले बता दिया गया है. कि जब भी हम वेबसाइट बनाते हैं. तो हमें इसके लिए सबसे पहले डोमेन की जरूरत पड़ती है domain के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज है होस्टिंग इन दोनों चीजों की जरूरत हमें वेबसाइट बनाने की पहले पड़ती है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Hostinger कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है. कि आपको इसमें Domain Checker का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसका काम है कि आप यहां से इसका इस्तेमाल करके आप अच्छे से अच्छे Domain खरीद सकते हैं।
वैसे दोस्तों अगर आप Hostinger का plan खरीदते हैं. तो आपको इसके साथ में फ्री में डोमेन मिल जाता है. लेकिन अगर आप Hostinger खरीदते हैं. तो इसके साथ आपको यहां पर यूनिक डोमेन सर्च करने का ऑप्शन भी मिलता है. यहां से आप बिल्कुल एक Unique Domain Research कर सकते हैं।
2. WHOIS Database
जब आप Hostinger का Plan खरीदते हैं. तो इसी के साथ में आपको अनेक प्रकार की ऑप्शन मिलते हैं. इनमें से एक ऑप्शन आपको WHOIS Database का भी मिल जाता है. अगर आप Domain के बारे में जानकारी भी सर्च करना चाहते हैं. तो यह ऑप्शन आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक हो सकता है।
जब आप WHOIS Database के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं. तो आपके सामने डोमेन रिसर्च करने का ऑप्शन दिख जाता है. जब आप किसी भी डोमेन के यूआरएल को कॉपी करके यहां पर पेस्ट करते हैं तो उससे डोमेन की वेबसाइट के बारे में सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी इस प्रकार से आप किसी भी वेबसाइट की जानकारी भी यहां से निकाल सकते हैं।
इस प्रकार की जानकारी जैसे डोमेन के मालिक का नाम क्या है. इस वेबसाइट को कौन हैंडल करता है. Domain की expire Date क्या है. Domain कब खरीदा गया था. Domain का server क्या है. इस प्रकार की जानकारी आप और इसी के साथ domain का IP Address क्या है. सब प्रकार की जानकारी इसके जरिए आप निकाल सकते हैं. इसी के साथ आप Website के मालिक से contact कर सकते हैं. यहां पर आपको इसकी जानकारी मिल जाती है।
अगर आप होस्टिंगर खरीदने के बाद WHOIS Database का प्रयोग करते हैं. तो आपको इसके कारण Froud Domain, Credit Card Froud और Malware Domain के बारे में एक दम सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऐसी समस्याओं से आप बच भी सकते हैं. इसीलिए हमेशा Domain research करके ही अपनी वेबसाइट बनाए।
3. Domain transfer
अब हमारे सामने बस एक ऑप्शन के बारे में चर्चा करना बचा है. यह ऑप्शन है Domain transfer इस की अगर बात की जाए तो आप इसके नाम के अनुसार समझ ही गए होंगे कि आप इसमें क्या कर सकते हैं. इस ऑप्शन का प्रयोग आप अपने डोमेन को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं. जब आप Domain transfer कर देते हैं।
आप जो पहले आपके पास Domain में था उसकी Authority को आप खो देते हैं. और उस Domain पर आपका किसी भी प्रकार का हक नहीं रहता है. यानी कि जिस व्यक्ति के लिए आप Domain जिस को Transfer करते हैं. सारा हक़ उसी का हो जाता है और वह Domain उसका हो जाता है।
Hostinger Web hosting के plan व price
Hostinger अगर आप खरीदना चाहते हैं. तो आप इसे बहुत ही जांच पड़ताल करके खरीदें क्योंकि अगर आप होस्टिंगर खरीदते हैं तो इससे आपको फायदा होता है. और आपको थोड़े बहुत नुकसान भी होते हैं. अगर आप होस्टिंग खरीदते हैं. और होस्टिंग के पास देखते हैं. तो पोस्टिंग कर के पास अलग-अलग जरूरतों के अनुसार अलग-अलग प्रकार के प्लान होते हैं।
अगर होस्टिंग योजना की बात की जाए तो यह योजना अन्य होस्टिंग योजनाओ के बीच में सबसे पसंदीदा होस्टिंग योजना मानी जाती है इसका मुख्य कारण यह है. कि यह एक प्रकार से व्यक्तिगत वेबसाइट के लिए बहुत ही अच्छी हैं. और इस सेगमेंट में आखिरी होस्टिंग “business shared hosting” हैं।
अगर आप Hostinger खरीदते हैं. तो इसके अंदर आप Small Business कर सकते हैं. और यह आप के कामकाज को संभालने के लिए पूरी तरह से अनुकूलित है. अगर दोस्तों वर्डप्रेस होस्टिंग के बारे में बात की जाए तो वर्डप्रेस होस्टिंग में चार प्रकार के प्लान होते हैं. अगर शुरुआती लोगों के लिए बात करें तो सरल वर्डप्रेस बहुत अच्छा है।
WordPress Pro दोस्तों अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं. तो आप इसमें मीडियम साइज का बिजनेस कर सकते हैं. यानी कि यह मीडियम साइज के बिजनेस करने के लिए बनाया गया है. इसका उपयोग करके आप अपने बिजनेस को बहुत ही अच्छी तरह से ग्रो कर सकते हैं।
Free SSL certificate and Domain
Hostinger खरीदना आपके लिए अति आवश्यक है. अगर इसकी बात की जाए तो उस टिंकर यह बकायदा जानता है. कि किस प्रकार से होस्टिंगर को आपके पैसे कमाने के लायक बनाया जा सकता है. इसीलिए अगर आप पोस्ट घर खरीदते हैं. तो इसके साथ यह आपको फ्री डोमेन तथा SSL Certificate प्रदान करता है।
अगर इसके फायदे की बात की जाए तो इसका फायदा यह होता है. कि अगर हमारे पास SSL certificate है. तो हम हमारी वेबसाइट को http से https में बदलने में सक्षम रहते हैं. इसका सबसे ज्यादा फायदा इसे करने के बाद हमारी वेबसाइट अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय हो जाती हैं. SSL certificate का अगर हम बात करें तो यह एक वेबसाइट के मूल स्वर में से Host की गई एक डाटा फाइल है।
जब हम पोस्टिक खरीदते हैं तो इसके साथ एसएसएल सर्टिफिकेट तथा फ्री में डोमिन खरीदना अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है. इसका हमें यह फायदा होता है कि इसमें हमें अच्छे से अच्छा ब्रांड मिलता है. और बाजार में नंबर 1 नहीं है लेकिन फिर भी उसकी बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
Pricing
अगर Hostinger की बात की जाए तो दोस्तों दिल से कहा जाता है. कि Hostinger की Hosting बहुत ही सस्ती है. Hostinger एक ऐसी कंपनी है. जो अपने सबसे अच्छे पैकेज ओ को भी और सभी प्रकार के पर किसी को बहुत ही बढ़िया मूल्य में प्रदान कर रहे हैं।
Hostinger के पैकेज के बारे में अगर विस्तार से जानना चाहते हैं. तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि हम आपको नीचे विस्तृत मूल्य निर्धारण सूचीबद्ध को विस्तार समझाएंगे।
1. Shared Hosting Plan
Hostinger कि अगर आप किसी भी प्लान को खरीदते हैं. तो आपको Hostinger योजनाओं के तहत यहां पर 70% की छूट मिलेगी , shared Hosting Plan और इसके फीचर्स अगर आप जानना चाहते हैं. तो हमारे द्वारा दिए गए नीचे फोटो में आप इसका उल्लेख कर सकते हैं।
2. WordPress Hosting India
WordPress यह एक ऐसी चीज है. जहां पर हम एक बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं. और अगर हम Hostinger के WordPress Hoster की बात करें तो यह सबसे तेज और सुरक्षित माना जाता है. इसे खरीदने पर आपको 99.99% अब टाइम की गारंटी भी मिलेगी. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप हमारी इस नीचे वाले image को देख सकते हैं।
3. Cloud Hosting
Hostinger कि अगर हम बात करें तो इसके अंदर Cloud Hosting तेज और मजबूत समर्पित है इसे खरीदने पर आपको 99.99% अब टाइम की गारंटी भी मिलती है. अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं. तो हमारे द्वारा दी गई इमेज में देखकर आप अधिक विवरण पा सकते हैं. Cloud Hosting क्या फायदा होगा कि आपको इसके साथ 3 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी।
Hostinger की सबसे अच्छी बात हमने आपको पहले भी बताया कि इसके साथ आपको 24/4 Customer support भी मिलता है आप बस अपना काम करिए और बाकी समस्याओं को होस्टिंगर संभाल लेगा।
4. VPS Hosting
अगर आप एक समर्पित होस्टिंग की तलाश कर रहे हैं. लेकिन आप इसे खरीद नहीं पा रहे हैं. तो आपके लिए यह VPS Hosting सबसे अच्छा समाधान हो सकता है. इसका फायदा आपको बहुत ज्यादा होगा यहां पर आपको फुल रूट एक्सेस, lPv6 support, SSD Disk Draver, Dedicated IP और Bejod support मिलेता हैं।
5. cPanel Hosting
Hostinger अगर आप इसे नियंत्रक अपने हिसाब से करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको Cpanel Hosting की आवश्यकता पड़ेगी तो अगर आप इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं. तो हमारे द्वारा दिए गए नीचे इमेज में आप इसका उल्लेख कर सकते हैं।
Hostinger review in India for beginners
जब आप होस्टिंग खरीदने की सोचते हैं. और उस टिंकर खरीदने के लिए किसी भी कंपनी कि तलाश करते हैं. तो आपको बहुत सारी इंटरनेट पर होस्टिंग की कंपनियां मिलेगी।
अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग प्रकार के प्लान आपको देखने को मिलेंगे और इसके अलावा आपको इनके Features तथा Price भी अलग-अलग देखने को मिलेगी बहुत से ऐसे Beginners Blogges होते हैं जिनको ज्यादा जानकारी नहीं होती है. और वह किसी भी प्रकार की web hosting company से Hosting ले लेते हैं।
इसका सीधा असर आपके future पर पड़ेगा यानी कि आगे future में चलकर आपको काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए दोस्तों अगर आप Hostinger खरीदते हैं. तो इसके पहले आपको सही जानकारी होना अति आवश्यक है. अच्छी जानकारी प्राप्त करके एक अच्छा hosting purchase किया जा सकता है।
अगर हो Hosting की कंपनियों की बात की जाए तो वैसे तो Bluehost, hostgator, A2 hosting, Siteground, GoDaddy, आदि बहुत सी ऐसी popular web hosting provider company है।
Hostinger से shared hosting खरीदने कि एक एक Process
दोस्तों आपने हमारे इस आर्टिकल में Hostinger review in Hindi के बारे में पढ़ लिया होगा और सारी जानकारी जान ली होगी हमने आपको यहां पर बताएं Hostinger क्या है. Hostinger के फायदे तथा नुकसान क्या है. Hostinger के features कौन-कौन से हैं. और इसके प्लान कौन-कौन से हैं इसकी price क्या है. अगर आप भी एक Beginner Blogger है. और आप भी Hostinger खरीदना चाहते हैं तो hosting purchase करने की पूरी जानकारी में आपको step by step समझाऊंगा।
अगर आपने हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा तो आप समझ गए होंगे कि Beginner Blogger 2023-2024 के लिए होस्टिंगर क्यों बेस्ट है क्योंकि यह सबसे सस्ती है. और अच्छी भी है तो आप इसे कैसे purchase कर सकते हैं मैं आपको step by step समझाने वाला हूं।
Hostinger purchase करना चाहते हैं. तो हमारे द्वारा बताए गए steps को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें इनको पढ़ने में अगर आप गलती करेंगे तो आपको हो Hostinger purchase करते समय यह समस्या हो सकती है. Process इस प्रकार हैं |
अगर आप होस्टिंगर खरीदना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर सर्च करना है. Hostinger.in यह टाइप करके आपको सर्च कर लेना है. सर्च करने के बाद आपके सामने अनेक प्रकार के रिजल्ट आ जाएंगे फिर उसके बाद आपको हो hostinger की size open करना है।
जब आप होस्टिंगर की वेबसाइट को पर कर लेते हैं. तो ओपन करने के बाद आपको यहां पर Top की तरफ Hostinger का Option दिखाई देगा इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के होस्टिंग की जानकारी मिलेगी आप जिस प्रकार का hostinger खरीदना चाहते हैं. उस Hostinger को आप को Select कर लेना है।
हमारा यह आर्टिकल सामान्य तौर पर Beginner Bloggers के लिए है. तो आप यहां पर shared Hosting select कर लेवे।
जैसे :- ही आप shared Hosting select करते हैं. तो उसके बाद आपको थोड़ा पेज को नीचे की तरफ scroll करना है. नीचे जाने के बाद आपको shared Hosting के 3 प्लान दिखा दिए जाएंगे।
यहां से आप कौन सा hostinger खरीदना चाहते हैं. उसे खरीद सकते हैं. मतलब कि आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी प्लान को यहां पर Choose कर सकते हैं. आपके हिसाब से Choose करने के बाद आपको यहां पर Ad to cart पर क्लिक करना है।
और जैसे ही आप Ad to cart पर क्लिक करते हैं. तो आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा ,यहां पर आपको आपके प्लान का Time Select करना होगा।
आप किस हिसाब से प्लान खरीदना चाहते हैं. जाने की कितने समय तक आप प्लान खरीदना चाहते हैं. उस हिसाब से यहां पर आपको समय चुनना होगा आप कितने महीनों का प्लान खरीदना चाहते हैं. उस हिसाब से यहां पर समय चुन लेंवे।
समय चुनने के बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल करना है. इसको करने के बाद आपको यहां पर फ्री डोमेन का ऑप्शन भी मिल जाएगा तो यहां से आप फ्री में डोमेन भी खरीद सकते हैं।
अब आपको यहां पर डोमेन का नाम भी सर्च करना पड़ेगा, तो आप कौन सा डोमेन available है उसका नाम यहां पर लगा लीजिए और उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
इस सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Right side पर एक Green Colour का Checkout Now का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
Chekout Now ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने sing up का ऑप्शन भी आ जाएगा।
इस ऑप्शन में आप आराम से अपनी gmail ID लगाकर sing up कर सकते हैं. या फिर अगर आप gamil I’d नहीं लगाना चाहते हैं, तो आप Facebook से भी यहां पर इसको sing up आप कर सकते हैं. अपने हिसाब से किसी भी प्रकार की आईडी डाल कर आप यहां पर अपना एक अकाउंट बना लेंगे।
वहां पर अकाउंट बनाने के बाद आप जैसे ही sing up पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने payment करने का ऑप्शन भी आ जाता है. यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के पेमेंट करने के ऑप्शन दिखाई देंगे, आप अपने हिसाब से पेमेंट करने के ऑप्शन को चुन सकते हैं।
जब आप पेमेंट करने के ऑप्शन को चुन लेते हैं, तो चुनने के बाद आपको यहां पर कुछ जानकारी डालनी पड़ती है, जैसे कि आप यहां पर अपना address, city-state तथा GSTIN यह सभी प्रकार की जानकारी बरने के बाद आप नीचे continue with payment पर क्लिक करें।
सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप Domain और hostinger को successfully खरीद सकते हैं।
FAQ :- Beginner kaun si hosting use Karen ? 2023-2024
Beginner Blogger कौन सी hosting का use करें ?
अगर आप एक बिगनर ब्लॉगर है तो आप होस्टिंगर की तरफ जा सकते हैं. क्योंकि यहां पर आपको बेस्ट प्लान देखने को मिलेंगे, और बहुत ही कम प्राइस में मिलेंगे और सपोर्ट भी अच्छा मिलेगा।
सबसे बेस्ट Hosting कौन सी है ?
सबसे अच्छा वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कौन सा है ? अगर आप एक बिगनर ब्लॉगर हैं. और शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा प्लान होस्टिंगर में देखने को मिलेंगे, और आप इसकी तरफ देख सकते हैं।
India की Top web hosting कौन सी है ?
इंडिया की सबसे बेस्ट होस्टिंग बिगनर के लिए Hostinger साबित हो सकती हैं।
Sabse best hosting kaun si hai in Hindi ?
सबसे बेस्ट होस्टिंग होस्टिंगर आपके लिए हो सकती है. अगर आपने शुरुआत की है. तो आप अच्छा सा प्लान देख कर अपने बजट के अनुसार आप अपनी वेबसाइट की शुरुआत कर सकते हैं।
Hostinger review 2022-2024 in Hindi ?
अगर आप एक बिगनर ब्लॉगर हैं, और आप वेब होस्टिंग के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए हमने फुल गाइड बता दी हैं, आप किस प्रकार से वेबसाइट बना सकते हैं, और वर्डप्रेस में इंस्टॉल कर सकते हैं, आपके लिए सबसे अच्छी होस्टिंग, होस्टिंगर साबित हो सकती है।
👇हमारे साथ जुड़ने के लिए Follow करें👇
Follow US On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here |
thank you