IPL full form in Hindi | आईपीएल ( IPL) क्या है ? , IPL ka full form

IPL full form in Hindi दोस्तों आईपीएल जगत का महाकुंभ माना गया है. क्योंकि सैकड़ों खिलाड़ी आकर भाग लेते हैं. और आईपीएल लीग को विश्व का बेहतरीन लीग बनाते हैं तो चलिए आज हम जानते हैं, IPL full form in Hindi और IPL ka full form kya hai –

Table of Contents

आईपीएल क्या होता है ?

आईपीएल क्रिकेट का महाकुंभ माना जाता है. क्योंकि आईपीएल टूर्नामेंट को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है. आईपीएल में भारत के अलावा भी और देशों से भी खिलाड़ी शामिल होते हैं. और भारत में जब अप्रैल और मई का महीना चलता है, उस समय यह टूर्नामेंट चल रहा होता है, ऐसा प्रतीत होता है. कि पूरी दुनिया में 2 महीनों तक त्यौहार जैसा लगता है. क्रिकेट जगत भारत की तरफ से खूब देखा जाता है।

आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है | IPL full form in Hindi

IPL full form – “Indian premier League”

IPL- का फुल फॉर्म ( इंडियन प्रीमियर लीग ) (Indian premier League) आईपीएल लीग भर्ती क्रिकेट बोर्ड BBC । द्वारा संचालित की गई लीग है, जो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माना जाता है।

आईपीएल लीग ने दुनिया में अलग-अलग छाप छोड़ दी है, और आईपीएल लीग की सफलता को देखते हुए और अन्य देशों में भी क्रिकेट बोर्ड ने अपने अपने लीग शुरू कर दिए गए हैं।

“वेस्टइंडीज की कैरीबियन प्रीमीयर लीग (CPL)”

“पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ऑस्ट्रेलिया की बिग बेस लीग (BBL)”

आईपीएल के संस्थापक कौन हैं ? IPL ke sansthapak

आईपीएल के संस्थापक कौन है – आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी हैं ( Lalit Modi)

IPL ke sansthapak plit Modi hai – क्योंकि पूरा आईपीएल का आईडिया ललित मोदी का है, और ललित मोदी एक भारत के जाने-माने विशेष बिजनेसमैन हैं जिन्होंने BCCL का और IPL आइडिया 1998 मैं ही दिया था।

लेकिन किसी कारणवश उस समय BCCL ने उनका आईडिया खारिज कर दिया था । तब ललित मोदी ने विचार किया कि अगर BCCL कि कामयाबी हासिल हो जाए तो IPL बहुत ही आसानी से शुरू किया जा सकता है।

ललित मोदी ने साल 2005 में BCCL vice president बन गए और उन्होंने IPL के बारे में विचार विमर्श किया और इस बार BCCL इनकी मानी और साल 2008 में IPL शुरू हुआ।

IPL कब शुरू हुआ था ? IPL kab shuru hua tha

आईपीएल कब शुरू हुआ था कहीं लोगों को मालूम नहीं होता है, तो हम इस प्रश्न का उत्तर आपको देते हैं, क्योंकि अगर आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा है, बिल्कुल आपको पता चल गया होगा।

  • आईपीएल की शुरुआत – साल 2008 में हुई ।
  • पहला क्रिकेट मैच – 8 अप्रैल 2008 को हुआ था ।

सबसे पहले आईपीएल का मैच किन के बीच हुआ था ?

  • आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि सबसे पहले साल 2008 में पहला मैच किन किन के बीच हुआ था तो चलिए हम आपको बताते हैं।
  • चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बीच हुआ था और इनमें से जीत KKR की हुई थी।
  • साल 2008 में कुल 8 टीमों ने आईपीएल में भाग लिया था जैसे :- KKR , RCB , MUMBAI INDIAN, CSK, KINGS ELEVEN PUNJAB, RAJASTHAN ROYALS, DELHI DAREDEVILS AND DECCAN CHARGERS, आईपीएल 2008 को राजस्थान रॉयल टीम ने जीत हासिल की थी।

भारत में आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी ?

भारत में क्रिकेट की प्रीमियर लीग को स्टार्ट करने की घोषणा 2007 में की थी। अब हम आपको 2008 से खेले जाने वाले विजेता टीम का रिजल्ट बताएंगे नीचे दी गई सारणी में आप देख सकते हैं।

IPL session result नीचे सारणी में देखें !

सालविजेता टीम
2008Rajasthan royal
2009Deccan charges
2010Chennai super king
2011Chennai super king
2012Kolkata Knight riders
2013Mumbai Indian
2014Kolkata knight riders
2015Mumbai Indians
2016sunrise Hyderabad
2017Mumbai Indians
2018Chennai super king
2019Mumbai Indians
2020Mumbai Indians
2021Chennai super kings
2022gujarat titans
2023waiting

IPL क्रिकेट मैच की जानकारी ? IPL full form in Hindi

आईपीएल पूरी तरह से T20 की तरह है – और इसमें भी 20-20 ओवर हैं और साथ ही आईपीएल मैच के नियम भी अंतरराष्ट्रीय t20 मैचों के सभी समान नियमों की तरह ही आईपीएल में नियम है।

आईपीएल जब शुरू होते हैं तो हर दिन एक मैच खेला जाता है और शनिवार और रविवार को 2-2 मैच खेले जाते हैं।

IPL मैं खिलाड़ियों की लगती है बोली कैसे ?

IPL मैं खिलाड़ियों की बोली लगती हैं और एक अलग से समय निकाला जाता है, जिसमें सभी टीमें इकट्ठा होती हैं और विश्व के अच्छे-अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा दान देकर उनको खरीद लिया जाता है।

आईपीएल की बोली लगने को नीलामी भी कहा जाता है। नीलामी से पहले किसी भी खिलाड़ी का बेस्ट प्राइस तय किया जाता है जैसे अगर भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन की बात करें तो उसका बेस प्राइस 2 करोड था इसके चलते ही खिलाड़ियों के हिसाब से गैस प्राइस तय किया जाता है।

2022 में ईशान किशन को 15.25 करोड़ में खरीदा और ईशान किशन का आई पी एल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL मैं कितने मैच होते हैं ? IPL mein kitne match hote Hain

IPL full form in Hindi – आईपीएल में 15 से 74 मैच किए जाते हैं और यह भी निर्भर किया जाता है कि आईपीएल कितने दिन तक चलने वाला है अगर बात करें आईपीएल साल 2008 की तो उस समय पर 59 मैच हुए थे।

2021 में कितने मैच हुए थे ?

आई पी एल 2021 में कुल 7 मैच चले गए थे और आई पी एल 2021 में विजेता चेन्नई सुपर किंग्स टीम रही हैं और उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स टीम रही है।

2022 में कितने मैच होंगे ?

अगर 2022 में बात की जाए तो 74 मैच खेले जाएंगे और आई पी एल 2022 फुल 65 दिनों का चलेगा जिसमें 10 टीमों को स्थान मिला है।

2022 का आईपीएल कब शुरू होगा ( IPL full form in Hindi)

आई पी एल 2022 में भारत में होगा और तारीख 26 मार्च से 29 मई तक चलेगा। IPL 2022 26 मार्च से 29 मई तक चलने वाला है और इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

IPL team ke pure “10” naam ( आईपीएल से संबंधित फुल फॉर्म )

RRराजस्थान रॉयल्स
XIPकिंग्स इलेवन पंजाब
DCदिल्ली कैपिटल्स
KKRकोलकाता नाइट राइडर्स
MIमुंबई इंडियंस
RCBरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
SRHसनराइजर्स हैदराबाद
CSKचेन्नई सुपर किंग्स
GTगुजरात टाइटन्स
LGलखनऊ सुपर जायंट्स

ICL FULL FORM IN HINDI क्या है ?

ICL ful form in English – Indian cricket league यह आईसीएल फुल फॉर्म इन हिंदी – इसको हिंदी में (इंडियन क्रिकेट लीग) कहा जाता है क्योंकि आईपीएल से पहले आईसीएल नाम से एक प्राइवेट क्रिकेट लीग बना था।

आईसीआई वित्तीय पोषण जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज किया था और यह लीग सफलतापूर्वक भारत में 2007 से 2009 तक खेला गया था इसमें क्रिकेट मैच में प्रारूप t20 का था।

आईसीएल फुल फॉर्म इन हिंदी इसमें अंतरराष्ट्रीय टीमों के अलावा क्रिकेट के 9 घरेलू टीमों ने हिस्सा लिया था और इसमें विश्व एकादश में भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल हुआ था परंतु आईपीएल की चमक में इस लीग को वित्तीय घाटे में धकेल दिया जिसके कारण से यह क्रिकेट लीग आखिरकार भारत में बिल्कुल ही बंद हो गया।

EPL full form in Hindi क्या है ?

EPL full form in English – BPL premier League , EPL full form in Hindi – एपीएल फुल फॉर्म इन हिंदी, इंग्लिश प्रीमीयर लीग

यह इंग्लिश प्रीमीयर लीग फुटबाल लीग है दुनिया का एक बहुत ही चर्चा होने वाला लीग है इस फुटबॉल लीग में 20 टीमें हिस्सा ले पाती हैं और एपीएल को कुछ लोग इंग्लैंड के काउंटिंग क्रिकेट से जोड़कर देखते हैं और इंग्लैंड का काउंटिंग क्रिकेट दुनिया का सबसे पुराना समय का क्रिकेट लीग है।

Isl full form in Hindi क्या है ?

Isl full form in EnglishIndian super league , आईएसएल फुल फॉर्म इन हिंदीइंडियन सुपर लीग , इंडियन सुपर लीग भारत में खेले जाने वाला सबसे बड़ा फुटबॉल का लीग है और इस लीग में हीरो इंडियन सुपर लीग के नाम से भी इसको जाना जाता है।

इस लीग में सितंबर से मार्च के महीने में खेला जाने वाला है और इसलिए का संचालन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन करता है पर यह फुटबॉल आईपीएल कितना बिल्कुल भी फेमस नहीं है।

FAQ :-

IPL full form ine Hindi ?

आईपीएल का फुल फॉर्म ” इंडियन प्रीमियर लीग” होता है।

आईपीएल के संस्थापक कौन हैं ?

आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी है ।

आईपीएल कब शुरू हुआ था ?

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी।

ICL FULL form क्या है ?

आई सी एल का फुल फॉर्म – Indian cricket league है।

EPL फुल फॉर्म क्या है ?

बीपीएल का फुल फॉर्म – इंग्लिश प्रीमियर लीग है।

KKR full form IPL ?

केकेआर का फुल फॉर्म – KKR कोलकाता नाइट राइडर्स है।

CSK full form ?

सी एस के फुल फॉर्म , CSK चेन्नई सुपर किंग्स है।

अंतिम शब्द :-

हमने आपके लिए बिल्कुल सरल तरीके से समझाया है IPL full form in Hindi आपको बिल्कुल समझ में आया होगा हम बिल्कुल आपके लिए हिंदी में सरल भाषा में समझाते हैं। अगर आप हमेशा ऐसे ही नई नई जानकारियां हिंदी में हर रोज पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को हर रोज पढ़ें।

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment

Join Telegram