NCC full form in Hindi । एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है,एनसीसी के बारे में संपूर्ण जानकारी ?

आज हम आपको बताने वाले हैं. NCC full form in Hindi अर्थात NCC kya hai और एनसीसी से संबंधित जानकारी NCC का full form क्या है, NCC क्या है , अथवा एनसीसी से संबंधित की संपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप इस लेख को अंत पढ़ें।

दोस्तों आज हम आपको एनसीसी का फुल फॉर्म बताने वाले हैं. और आपको इसमें संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी एनसीसी से संबंधित अन्य जानकारी भी आपको उपलब्ध होगी और एनसीसी कैसे करें एनसीसी क्या है और अब जानकारी आपको इस में उपलब्ध हो जाएगा जो व्यक्ति एनसीसी करना चाहता है. तो सबसे पहले उसको एनसीसी के बारे में जानकारी होना चाहिए उसके बाद ही वह एनसीसी के बारे में सोचें आज हम आपको यही बताएंगे एनसीसी जॉइन कैसे करें।

जिन विद्यार्थियों को NCC full form in Hindi संबंधित जानकारी नहीं है और उनका पता नहीं है. तो आज यह लेख सिर्फ उनके लिए ही हैं, NCC करने के लिए क्या करना पड़ता है। NCC करने के लिए इसमें college के student करते हैं यह एक ऐसी संस्था है जिसमें देश की युवाओं को देशभक्त एक कठोर नागरिक तैयार किया जाता है, जो धर्म की रक्षा करें।

NCC करने के बाद युवा तीनों प्रकार की सेनाओं में जा सकता है, क्योंकि NCC तीनों सेनाओं में विशेष तौर से छूट दी जाती हैं अगर आपको NCC join करना है और आप किस प्रकार से कर सकती हो आज का यह आर्टिकल सिर्फ NCC full info की संपूर्ण जानकारी देने के लिए हमने आपके लिए तैयार किया है, और आप इसको पढ़कर इसमें भविष्य आप तैयार कर सकते हैं और इसमें आप सफल हो सकते हैं, तो आइए जानते हैं, हम NCC के बारे में संपूर्ण जानकारी।

एनसीसी का पूरा नाम क्या है ?

आपके लिए हम सबसे पहले यह बता रहे हैं, NCC ka pura naam kya hai क्योंकि आपको सबसे पहले यह भी जानना बेहद जरूरी है।

Nnational
Ccadet
Ccorps

NCC ful form ine Hindi & English

NCC full form in Hindiनेशनल कैडेट कोर
NCC full form in in EnglishNational credit corps

एनसीसी का नाम हिंदी में राष्ट्रीय कैडेट कोर होता है जो यह हर वर्ष स्कूल व कॉलेजों में विशेष तौर से कराई जाती है, इसको करने से विद्यार्थी को तीनों सेनाओं में छूट मिल जाती है, और यह एक ऐसी संस्था मानी जाती है, जिसमें छात्रों को अपना भविष्य खुद तैयार कर सकते हैं।

NCC क्या है – NCC full form in Hindi

अब हम आपको बता रहे हैं “एनसीसी क्या है” ऐसी संस्था है जिसमें युवाओं को देशभक्त एक नागरिक बनने के लिए तैयार करते हैं तथा देश के युवाओं का भविष्य तैयार किया जाता है, इसमें थल सेना, वायु सेना एवं जल सेना तीनों विद्यार्थियों की विशेष तौर से ट्रेनिंग दी जाती हैं।

एनसीसी करने वाले विद्यार्थियों को देश के लिए तैयार किया जाता है, और इसमें स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी ही शामिल होते हैं यह 3 वर्ष की की जाती है इसमें NCC ,A, और NCC ,B, तथा NCC, C, इसी प्रकार से सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को दिए जाते हैं और यह कॉलेज में प्रथम वर्ष से शुरू हो जाती हैं।

NCC की स्थापना कब हुई थी ? Ncc Full form in Hindi

आपके लिए हम जानकारी दे रहे हैं एनसीसी की फुल फॉर्म और उससे संबंधित अन्य जानकारी भी आपको दे रहे हैं, अब हम आपको बता रहे हैं ‘NCC की स्थापना कब हुई थी” क्योंकि हम आपको इसके साथ ही इसका इतिहास के बारे में भी बताएंगे हम आपको बता दें एनसीसी की स्थापना 15 जुलाई 1948 को हो गई थी. और इसकी स्थापना नेशनल कैडेट कोर अधिनियम के तहत की गई है।

क्योंकि इसकी स्थापना सेनाओं की कमी को पूर्ण रूप से पूरा करने के लिए इसकी स्थापना की गई है क्योंकि इसमें भविष्य के लिए युवाओं को ढंग से तैयार किया जाता है और “NCC मुख्यालय कहां है” इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा अन्य संस्थाएं दी अलग-अलग जगहों पर व्यवस्थित रूप से हैं। आपको जानकारी के लिए बता दिया जाए कि एनसीसी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी इसकी स्थापना पंडित हेमवती कुंजरु द्वारा की गई है अर्थात यह तीनों सेनाओं के लिए काम करती है और इसका आदर्श वाक्य विशेष तौर से “एकता और अनुशासन हैं”

Read more :- PR full form in Hindi ?

NCC का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

हम आपको जानकारी के लिए यह भी बता दें कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य क्या है आखिरकार इसकी स्थापना की गई जिसके पीछे का विशेष उद्देश्य क्या है आखिरकार आपको यह भी जानना बेहद जरूरी है तो आइए दोस्तों आज हम जानते हैं एनसीसी का मुख्य उद्देश्य क्या है।

  • इसमें युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करते हैं।
  • युवाओं की जो सोच होती है उस सपने को पूरा करने वाला अच्छा भविष्य प्रदान करता है।
  • देश की सेवा के लिए यह एक अच्छा साधन है जिसमें विद्यार्थी हमेशा तत्पर रहते हैं।
  • एनसीसी का उद्देश्य सबसे महत्वपूर्ण यह भी है इसमें छात्र के मन में एकता धर्मनिरपेक्ष व देश के प्रति सेवा जागृत करता है।
  • इस संस्था में तीनों सेनाओं में छूट दी जाती है।

NCC ( एनसीसी ) के बुनियादी मूल्य ?

एनसीसी में गतिविधियां मुख्य मूल्य द्वारा निर्देशित की जाती है , जिनको हम आपको नीचे दर्शा रहे हैं।
एनसीसी में देश के धर्म, भाषा और संस्कृति विविधता का सम्मान करना पड़ता है।
भारत के संविधान का सम्मान और अपने राष्ट्रीय का विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता है।
नशीली दवाओं की दुरुपयोग ,और, अन्य अस्वास्थ्य कर प्रथम से मुक्त एक स्वस्थ जीवन शैली होनी चाहिए।
विद्यार्थी सामुदायिक विकास और सामाजिक कार्यक्रम में अपना हिस्सा बनने की क्षमता रखें।
इसमें छात्र ईमानदारी एवं सच्चाई और आत्म बलिदान अन्य कड़ी मेहनत विश्वास आदि का होना अनिवार्य है।
गरीबी और सामाजिक रूप से वंचित सभी नगरों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
इसमें ज्ञान और बुद्धि अर्थात विचारों का सम्मान भी करना अवश्य है।

NCC मैं कौन से शिविर लगाए जाते हैं ? NCC full form in Hindi

एनसीसी में कौन से शिविर लगाए जाते हैं अर्थात एनसीसी संस्था में कई तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें अलग-अलग रूप से कैंडिडेट्स को प्रशिक्षण दिया जाता है, उनके नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं नाम इस प्रकार हैं।

1.सेना कैंप
2.ट्रेनिंग कैंप
3.ग्रुप कंपटीशन कैंप
4.स्लीपिंग कैंप
5.इंडिया ट्रैकिंग कैंप
6.इंडिया माउंटेन ट्रेनिंग कैंप

Read more :- IPL ka full form kya hota hai ?

NCC कैसे करें ? NCC full form in Hindi

आज हम आपको बता रहे हैं एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है ,एनसीसी क्या है एनसीसी कैसे करें ,आइए जानते हैं हम एनसीसी कैसे करें, एनसीसी क्या है आज के इस लेख में हम जानते हैं और एनसीसी कैसे करें।

एनसीसी करने के लिए सबसे पहले स्कूल हो या कॉलेज उसके अध्यापक से मिलना पड़ेगा क्योंकि रास्ता वही बताता है। और उनकी द्वारा दी गई जानकारी को समझे और एनसीसी के आवेदन के लिए तैयार रहें और अध्यापक द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करें

एनसीसी के लिए दौड़ कब की जाएगी उसके लिए आपको थोड़ी बहुत दौड़ करना पड़ेगा अगर आपके 12वीं क्लास में अच्छी परसेंटेज रहती हैं तो आपको बिना दौड़ ही एनसीसी में शामिल कर लिया जाएगा उसके बाद आपको रोजाना एनसीसी के लिए तैयारी करनी पड़ेगी आपको बता दें कि 3 वर्ष के लिए एनसीसी की जाती है उसके बाद ही आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा व सर्टिफिकेट आपको तीनों वर्षों के अलग-अलग होंगे और तीनों सर्टिफिकेट के अंक भी अलग-अलग मिलेंगे इनमें दोस्तों आपको भविष्य बनाने के लिए 3 वर्षों तक किया जाता है।

NCC करने के क्या फायदे ?

अब हम आपको जानकारी के लिए यह भी बता रहे हैं एनसीसी करने के क्या फायदे हैं आप एनसीसी किस लिए करना चाहते हैं तो आइए हम जानते हैं एनसीसी के क्या फायदे हैं तो नीचे दिए की जानकारी को अवश्य पढ़ें।

NCC ,c,certificate अगर आपके पास है तो जनरल ड्यूटी में या फिर ट्रेडमैन में आपका रिटन एग्जाम नहीं होता है।

सिर्फ आपको फिजिकल और मेडिकल पास करना होता है इसके लिए भी आपका रिटन एक्जाम ना होगा।

अगर आपके पास NCC ,A, certificate है तो आपको परीक्षा में 5 अंक दिए जाते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि युवक 3 वर्षों तक तैयारी करके अच्छे से भविष्य के लिए तैयार हो पाता है।

NCC के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

  • एनसीसी के लिए योग्यता होनी चाहिए विद्यार्थी जिस स्कूल या फिर कॉलेज से एनसीसी कर रहा है वह छात्र उसी स्कूल का होना बेहद जरूरी है।
  • वह एक भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • उसका मेडिकल एकदम फिट होना चाहिए।
  • इसमें छात्र का कलेक्टर एकदम अच्छा होना चाहिए।
  • इसमें शामिल होने के लिए 12 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य आयु होनी चाहिए।
  • एनसीसी में ज्वाइन होने के लिए हाइट की बात निर्धारित नहीं की गई है। की हाइट कितनी होनी चाहिए।

एनसीसी ( NCC ) का आदर्श वाक्य क्या है ?

नसीसी का आदर्श वाक्य क्या है यह हम आपके लिए बताते हैं – एनसीसी का आदर्श वाक्यएकता और अनुशासन” हैं, अपने आदर्श वाक्य पर विद्यार्थी उतरने के लिए एजुकेट करता है और उन्हें राष्ट्र की एकता, अर्थात अनुशासित नागरिकों में शामिल होता है।

NCC logo खास बात क्या है ?

NCC के लोगों के बीच में सुनहरे रंग का बना होता है जिसमें एनसीसी अक्षर नाम लिखे रहते हैं. इसमें 17 कमल से गिरा हुआ है मतलब 17 राज्यों निदेशालय को दर्शाता है, इसमें पूरे background में तीन रंग के लंबे पट्टे खींचे हो होते हैं, जिसमें लाल रंग आर्मी सेना का होता है, गहरा नीला रंग, सीना को दर्शाता है अर्थात हल्का नीला रंग वायु सेना को दर्शाता है, और इसमें सबसे नीचे लिखा होता है “एकता और अनुशासन”

NCC से जुड़ी अन्य full form क्या है ?

NCCnational capital commission
NCCNational certification corporation
NCCnational city corporation
NCCNational constitution centre
NCCNational certified counsler
NCCNunawading Christian College
NCCNondescripts Cricket Club
NCCnikko cordial cooperation
NCCNational Community Church
NCCNewCastle City Council
NCCNorwalk Community College
NCCNaval constraction contract
NCCNational communications coordinator
NCCNational council of churches
NCCNational construction council
NCCnavigation control centre
NCCnetwork control centre
NCCnetwork colour code
NCCNational community Church
NCCno credit card
NCC full form

हमने आपके लिए एनसीसी से जुड़ी जानकारी दे दी है पर आपको एनसीसी की फुल फॉर्म जान ली पर इनके अलावा भी फुल फॉर्म होती है इनको भी आप जरूर पढ़ें।

क्या आप इनके फुल फॉर्म जानते हैं ?

> Police full form in Hindi ?

> NDA full form in Hindi ?

> UPSC full form in Hindi ?

> SSB full form in Hindi ?

FAQ :-

एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है ?

एनसीसी का फुल फॉर्म “नेशनल कैडेट कोर“है।

एनसीसी का मुख्यालय कहां है ?

एनसीसी का मुख्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है।

एनसीसी का क्या काम होता है ?

एनसीसी का काम यही है कि भारत का सैनिक कैंडिडेट को भेजो छात्र और छात्राओं को सेनाओं का प्रशिक्षण प्रदान करता है।

एनसीसी कितने साल का होता है ?

एनसीसी 3 साल तक होती है a-certificate, b-certificate, c-certificate 3 साल के तीनों सर्टिफिकेट दिए जाती है।

एनसीसी का उद्देश्य क्या है ?

एनसीसी का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवाओं को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है।

एनसीसी का मतलब क्या होता है ?

भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में स्कूल और कॉलेजों अर्थात विश्वविद्यालयों में कैंडेटो की भर्ती कर आता है।

एनसीसी क्या है – NCC full form in Hindi आज हमने आपके लिए एनसीसी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हिंदी में बताए हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी मैं आशा करता हूं कि आप इस लेख को अपनी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे और हम आपके लिए ऐसे ही मदद करने के लिए खड़े रहेंगे।

Follow US On Google NewsClick Here
Facebook PageClick Here
Telegram ChannelClick Here
TwitterClick Here
PinterestClick Here
5/5 - (10 votes)

1 thought on “NCC full form in Hindi । एनसीसी का फुल फॉर्म क्या होता है,एनसीसी के बारे में संपूर्ण जानकारी ?”

Leave a Comment

Join Telegram