NDA full form in hindi | NDA क्या होती है हिंदी में जाने

आज हम आपके लिए इस लेख में लेकर आए हैं, NDA Full Form in Hindi, एनडीए की फुल फॉर्म क्या है, इन सभी प्रश्नों के उत्तर हम देने वाले हैं, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें आप को NDA Full Form in Hindi,एनडीए की फुल फॉर्म क्या है, सारी जानकारी हिंदी में मिल जाएगी।

दोस्तों आज हम बताने वाले हैं NDA full form in Hindi हर किसी का सपना जरूर होता है, कि वह भारतीय खोज या एयर फोर्स और नेवी में जाकर देश की रक्षा करने का अवसर मिल सके पर आपको पता होगा कि भारतीय सेना में जाना इतना सरल काम नहीं है अगर आप भी इसमें अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें । इस परीक्षा का आयोजन UPSC संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। ” NDA entrance exam” इसको पास करना सरल काम नहीं क्योंकि इस परीक्षा में अलग-अलग चरणों में बहुत से टेस्ट लिए जाते हैं जिसमें सामान्य योग्यता से लेकर, मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण, टीम कौशल और इसके चलते ही शारीरिक और सामाजिक कौशल प्रशिक्षण जैसे टेस्ट किए जाते हैं और इसके बाद (SSB kya hai) SSB इंटरव्यू दिया जाता है. जो भी उम्मीदवार चरणों को पास कर लेता है उसे प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र, पुणे के पास एक खडकवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कठिन परिश्रम प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जाता है. और जो युवा इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लेता है. उन्हें उनके संबंधित सेवा के क्षेत्र में अधिकारी के रूप में सेवा में ज्वाइन कर दिया जाता है. जो युवा इसमें सफल पूर्वक पूरा काम कर लेता है उसे “कैंडेट“कहां जाता है।

NDA ka full form in Hindi एनडीए का फुल फॉर्म क्या है ?

एनडीए का पूरा नाम हिंदी में – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी

NDA ka ful form ine English एनडीए का फुल फॉर्म क्या है इंग्लिश में ?

एनडीए का फुल फॉर्म – National Defence Academy

यह वर्षों से एक सैन्य अकादमी के रूप में मानी जाती हैं, इस परीक्षा में देश भर के लाखों नौजवान हर वर्ष इस एग्जाम में बड़े उत्साह के साथ देते हैं पर उनमें से कुछ ही मतलब हजारों का सिलेक्शन हो पाता है, सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय सेना का हिस्सा होना किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही गौरव की बात है।

NDA full form in Hindi | NDA क्या है ?

आपने बिल्कुल जान लिया होगा कि एनडीए का फुल फॉर्म क्या होता है। अब हम जानते हैं NDA kya hai – what is NDA in Hindi इसके बारे में जानते हैं। (NDA full form in Hindi)

एनडीए यह एक भारत का सबसे प्रमुख जॉइन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जो भारतीय आर्म्ड फोर्सेज के लिए जूनियर ऑफिसर तैयार करने का काम किया जाता है, एनडीए एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जहां पर पुरुषों को ट्रेनिंग दिया जाता है जो आर्म्ड फोर्सेज को अपने करियर के रूप में बड़ी लगन के साथ चलते हैं। इस प्लानिंग में छात्रों को किचन में आने वाली समस्याओं के बारे में जिसे युद्ध क्षेत्र से निपटने के लिए मानसिकता, नैतिकता और शारीरिक विशेषताओं के बारे में हर प्रकार से तैयार किया जाता है, जैसे विज्ञान, टेक्नोलॉजी संबंधित, कला और दूसरी मिलिट्री विषयों के बारे में अच्छे प्रकार से इस इंस्टीट्यूट में शिक्षा ग्रहण कराई जाती है।

NDA की स्थापना कब हुई ? NDA full form in Hindi

एनडीए(NDA) की स्थापना7 दिसंबर 1954 को
कमांडेंट एयर मार्शल संजीव कपूर
इसका मुख्यालयभारत, महाराष्ट्र, खड़कवासला
आदर्श वाक्यसेवा परमो धर्म:
ऑफिसियल वेबसाइटNDA.nic.in

एनडीए के लिए योग्यता क्या है ? NDA full form in Hindi

ब आपको हम यह जानकारी देते हैं कि एनडीए के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

• वह एक भारत का नागरिक होना चाहिए।
• अभ्यार्थी की उम्र 16 से 19 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
• 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान और गणित होना अनिवार्य है।
• अविवाहित होना चाहिए।
• एनडीए इच्छुक व्यक्ति शारीरिक तौर से बिल्कुल स्वस्थ होना चाहिए।
• आंखों पर चश्मे नहीं होने चाहिए।
• एनडीए के लिए आवेदन आप UPSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं आपकी फोटो और हस्ताक्षर सबमिट करना भी जरूरी है।

NDA प्रवेश की प्रक्रिया क्या है ?

एनडीए में उम्मीदवार प्रशिक्षण में शामिल होने से पहले उसे परीक्षा पास करनी पड़ती है।

एनडीए परीक्षा के लिए विशेष तौर से छात्रों को अंग्रेजी, गणित, भौतिक , रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, इतिहास, गूगल, वर्तमान समय की घटनाएं आदि सामान्य विषयों का ज्ञान होना अनिवार्य है।

• एनडीए में शामिल होने से पहले दो चरणों की प्रक्रिया में पास होना जरूरी है।

• उम्मीदवार को पहले चरण में लिखित परीक्षा देनी होती है यह शॉर्टलिस्टिंग उनकी संबंधित क्षेत्र के लिए कटऑफ पर आधारित की जाती है।

• दूसरे चरण में उम्मीदवार को एसएसबी (ssb) साक्षात्कार देना पड़ता है .

• इसके पश्चात एनडीए चयन के लिए कंप्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम पास करना पड़ता है।

• और अंतिम चरण की प्रक्रिया चिकित्सा शारीरिक संबंधित समस्या योग्यता और उम्मीदवार को प्राथमिकताओं के बाद पूरी की जाती है। इस प्रकार से उम्मीदवार की प्रशिक्षण किया जाता है।

Read more :-  इंटरव्यू का अर्थ क्या होता है

अंतिम शब्द :-

किस आर्टिकल में हमने NDA full form in Hindi बताया है आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

Join Telegram
TATA का शेयर करेगा गरीबी दूर ? नया अवतार में 7 सीटर कार कौन सी हैं ? मात्र 1लाख में घर लाएं CNG कार ? CBSE Board Topper List – हुई जारी यहां देखें ? घर बैठे ले SBI mudra loan ?