School mein bolane ke liye Kavita – अगर आप अपने बच्चों के लिए इंटरनेट पर poem to speak in school के लिए ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज हम आपके स्कूल में बोलने के लिए कविता बेहतरीन से बेहतरीन आपके बीच में सजा कर रहे हैं, जो प्रसिद्ध कवि द्वारा रची गई है यह छोटी-छोटी कविताएं बच्चों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
आज हम सभी बच्चों के लिए छोटी-छोटी कविता लाए हैं, जो अपने स्कूल में सभी बच्चों को सुना सकते हैं, बच्चों का जो कंपटीशन होता है उसमें बच्चे इन कविताओं से भाग ले सकते हैं, और उनको सुना सकते हैं, कहीं बार स्कूलों में छोटे-छोटे कंपटीशन चलते हैं उनमें भी प्रतियोगिता लेकर इन कविताओं को बोल सकते हैं, यह कविता बहुत ही सरल तरीके से याद हो जाती है, क्योंकि यह ज्यादा बड़ी नहीं है।
स्कूल में बोलने के लिए कविता | Poem to speak in school
हे भगवान, हे भगवान।
हे भगवान, हे भगवान।
हम सब तेरी हैं संतान।
ईश्वर हमको दो वरदान।
पढ़ लिख कर हम बनें महान।
हमसे चमके हिन्दुस्तान।
कितने सुंदर कितने प्यारे फूल
कितने सुंदर कितने प्यारे फूल
सब के मन को भाते फूल,
अद्भुत छटा बिखेरते फूल
इन्दर्धनुष के हरे रंग के फूल।
गजरा माला साज सजावट
कितने उपयोग में आते फूल,
महक मिठास चहुं ओर फैलाते
अपना अस्तित्व बताते फूल।
कई मौसमी कई बारहमासी
किस्म – किस्म के आते फूल,
मंद पवन में अटखेलिया करते
जैसे कुछ कहना चाहते फूल।
हम न रहेंगे
हम न रहेंगे
तब भी तो यह खेत रहेंगे,
इन खेतों पर घन लहराते
शेष रहेंगे,
जीवन देते
प्यास बुझाते
माटी को मदमस्त बनाते
श्याम बदरिया के
लहराते केश रहेंगे।
हम न रहेंगे
तब भी तो रतिरंग रहेंगे,
लाल कमल के साथ
पुलकते भृंग रहेंगे,
मधु के दानी
मोद मनाते
भूतल को रससिक्त बनाते
लाल चुनरिया में लहराते
अंग रहेंगे।
चलो चलें स्कूल कि
चलो चलें स्कूल कि
हमको पढ़ने जाना है,
पढ़ लिखकर आगे बढ़ना है
सफलता की सीढ़ी चढ़ना है
हम ही हैं भविष्य देश के
ये साबित कर के दिखाना है,
चलो चलें स्कूल कि
हमको पढ़ने जाना है।
पानी है शिक्षा हमको और
शिष्टाचार भी पाना है
प्रेम-भाव और भाईचारे का
सन्देश इस जग में फैलाना है,
मन में जो सपने हैं उनको
सच कर के दिखाना है
चलो चलें स्कूल कि
हमको पढ़ने जाना है।
हम ही कल के नेता हैं
डॉक्टर, इंजिनियर और अभिनेता हैं
न हारेंगे हम जीवन में
हम ही तो कल के विजेता हैं,
उठा कलम ज्ञान की हमको
इतिहास इक नया रचाना है
चलो चलें स्कूल कि
हमको पढ़ने जाना है।
स्कूल बस स्कूल
स्कूल हमें इसकी आवश्यकता है
स्कूल, दोस्तों
स्कूल, आपके पास शिक्षक हैं,
स्कूल बहुत अच्छा है
, हाई स्कूल और भी बेहतर
कॉलेज है, पार्टियाँ
स्कूल में आपको अपना सच्चा प्यार मिलता है ,
हर दिन नए अनुभव
, स्कूल, नृत्य
स्कूल, बस स्कूल,
स्कूल, कौन इसे पसंद नहीं करता,
स्कूल मजेदार है
स्कूल, प्रीप्स
स्कूल, क्लासेस
स्कूल, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर क्लासेस
स्कूल बहुत अच्छा है,
स्कूल से प्यार है बस स्कूल,
हमें स्कूल की जरूरत है
जोर से चिल्लाने वाला
जोर से चिल्लाने वाला,
गहन विचारक,
वर्षा से नफरत करने वाला,
कॉफी पीने वाला
वर्तनी परीक्षक
योग टिकर
पंक्ति दाता
नाइटपिकर
तैयार श्रोता,
परेशानी की देखभाल करने वाला,
घर में समय बिताने वाला प्रेमी,
ज्ञान बांटने वाला
बहुत ज़रूरी होती शिक्षा
बहुत ज़रूरी होती शिक्षा,
सारे अवगुण धोती शिक्षा.
चाहे जितना पढ़ ले हम पर,
कभी न पूरी होती शिक्षा.
शिक्षा पाकर ही बनते है,
नेता, अफ़सर शिक्षक.
वैज्ञानिक, यत्री व्यापारी,
या साधारण रक्षक.
कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारो का ज्ञान.
शिक्षा से ही मिल सकता है,
सर्वोपरि सम्मान.
बुद्धिहीन को बुद्धि देती,
अज्ञानी को ज्ञान.
शिक्षा से ही बन सकता है,
भारत देश महान.
नया-नया स्कूल खुला है
नया-नया स्कूल खुला है
चलो पढ़ाई करने को।
छोड़ो झगड़ा, वक्त पड़ा है
बहुत लड़ाई करने को।
क ख ग से क्ष त्र ज्ञ तक?
जल्दी-जल्दी पढ़ना है,
ए बी सी डी पढ़कर हमको
सबसे आगे बढ़ना है,
पढ़-लिखकर ही लोग मिलेंगे
हमें बड़ाई करने को।
अम्माँ को भी, बापू को भी
अलग-अलग समझााना है,
अपढ़ नहीं रह जाएँ वे,
स्कूल उन्हंे पहुँचाना है,
छोटों को ही आना होगा
अब अगुआई करने को।
रहे अँगूठाछाप बहुत दिन
तक, अपने ये घर वाले,
पर अब जोत जगाँगे
अक्षर की हम अक्षर वाले,
सही रास्ता दिखलाएँगे
सही कमाई करने को।
डाकिया आया
देखो एक डाकिया आया,
थैला एक हाथ में लाया।
पहने है वह खाकी कपड़े,
कई चिट्ठियां हाथ में पकड़े।
चिट्ठी में संदेशा आया,
शादी में है हमें बुलाया।
शादी में सब जाएंगे,
खूब मिठाई खाएंगे।
हमारे द्वारा शेयर की गई कविताएं आपको कैसी लगी अच्छी लगी हो तो आगे शेयर करें और एक छोटा सा कमेंट जरुर करें।