श्री राम तारक मंत्र का जाप कैसे करें, तारक मंत्र का जाप कैसे किया जाता है, राम मंत्र के जाप करने के फायदे । श्री राम तारक मंत्र :- यह मंत्र बहुत ही प्रभावशाली हैं, इस मंत्र को जाप करने से अनेक प्रकार की मनुष्य जीवन में फायदे देखने को मिलते हैं, किसी भी परिस्थिति में अगर हम उलझ रहे हो अगर हम इस मंत्र का जाप करते हैं, तो किसी भी प्रकार की परिस्थिति हमारे पास नहीं आ सकती।
भगवान राम हमेशा से प्रजा प्रिय थे, क्योंकि वो प्रजा का खास ख्याल रखते थे, उनके राज में कभी किसी इंसान के साथ गलत नहीं हुआ था| कलयुग में भी ऐसा कहा जाता है, की भगवान राम का नाम लेने से ही इंसान के सभी कष्टों का निवारण हो सकता है.
भगवान राम का तारक मंत्र केवल कुछ ही शब्दों से मिलकर बना है,जो दिखने बहुत ही साधारण सा है, लेकिन इस मंत्र में अपार शक्ति होती है, अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी या दुःख है, तो नियमित रूप से इस तारक मंत्र का जाप करें, ऐसा करने से जल्द ही आपके जीवन में आने वाली परेशानी दूर हो जाती है, तारक मंत्र से ऐसा कोई काम नहीं है, जो नहीं हो सकता, परंतु श्री राम तारक मंत्र का जाप करने से सर्व काम सिद्ध होते हैं, और श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है, राम जी मर्यादा में रहकर अपने भक्तों का कार्य करते हैं।
श्री राम मंत्र का जाप कैसे करें :-अब हम आपको राम मंत्र जाप करने का तरीका बताएंगे कि राम मंत्र का जाप कैसे करें। इस मंत्र के जाप से आपके ऊपर श्री राम की कृपा प्राप्त हो जाएगी।
(१) राम मंत्र करने की विधि क्या है –
सबसे पहले आपको विनियोग करना है- राम मंत्र का विनियोग :-
अस्यश्रीरामतारक मन्त्रस्य ब्रह्मा ऋषि: गायत्रीछन्द: श्रीरामो देवता रां बीजं रींक्ति: रुं कीलकम् श्रीरामचन्द्र-प्रसाद-सिद्धयर्थे जपे विनियोग:
(२) करन्यास करने की विधि-
रां अंगुष्ठाभ्यां नमः । रीं तर्जनीभ्यां नमः । रुं मध्यमाभ्यां नमः । रैं अनामिकाभ्यां नमः । रौं कनिष्ठिकाभ्यां नमः । र: करतल-करपृष्ठाभ्यां नमः |
हृदयाय न्यास-
रां हृदयाय नमः । रीं शिरसे स्वाहा । रुं मंशिखायै वषट् । रैं कवचाय हुं । रौं नेत्रत्रयाय वौषट् । र: अस्त्राय फट् |
(३) इसके बाद आप श्री राम का ध्यान करें-
श्री राम ध्यान मंत्र:- ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम। श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे, रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः।।
(४) अब आप श्री राम मंत्र का जाप करें-
आप अपने हिसाब से माला कर सकते हैं, कम से कम श्री राम मंत्र की माला ११ करना जरूरी है।
श्री राम मंत्र :- ।| रां रामाय नम: |।
श्रीराम मंत्र जाप के लिए माला राम मंत्र के लिए तुलसी की माला का उपयोग करें।
रामायण की सर्वश्रेष्ठ चौपाई अर्थ सहित
पार्वती पंचक स्तोत्र पाठ के फायदे