Sub Inspecter कैसे बने ? Si Banne ke liye kya kare | Sub Inspector Kaise Bane ? SI बनने की पूरी जानकारी हिंदी में
SI kaise bane – si banne ke liye kya Kare आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं, sab inspector kaise bane और जानेंगे si banne ke liye kya Kare आज हम आपको देने वाले हैं, si बनने की पूरी जानकारी हिंदी में इसलिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े क्योंकि आपको सारी जानकारी इस लेख में प्राप्त हो जाएगी।
Also read :- एनसीसी कैसे करें ?
आजकल के स्टूडेंट गूगल पर सर्च करते रहते हैं, और गूगल से पूछते हैं, si banne ke liye kya Kare तो आज हम इस प्रश्न का उत्तर देने वाले हैं, की “सब इंस्पेक्टर कैसे बन सकते हैं” आईए जानते हैं – वर्तमान समय में अधिकांश स्टूडेंट्स पुलिस की जॉब पाने के लिए खूब मेहनत करते हैं, क्योंकि पुलिस की जॉब पाने के लिए ज्यादा संघर्ष करने की जरूरत नहीं होती है, और इस डिपार्टमेंट में कहीं पद होते हैं, इसलिए इसमें आसानी से चांस मिल जाता है, परंतु इसमें एक ऐसा पद होता है, जो हर कोई स्टूडेंट इस जॉब को पाना चाहता है, और यह जॉब सबसे अच्छी मानी जाती है, और इस जॉब का नाम है ( sub inspector ) सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको क्या करना होगा साथ ही इसमें कितनी सैलरी होगी, si के लिए क्वालिफिकेशन, si banne ke liye क्या-क्या yogyata होना चाहिए सब कुछ आज के इस लेख में हम जानेंगे।
Si inspector क्या होता है ?
सब इंस्पेक्टर की नौकरी पुलिस डिपार्टमेंट में यह एक निचली रैंक का एक अधिकारी है, इसका काम पुलिस के थाने में जो शिकायतें आती हैं, व चौकिया पर उनकी जांच पड़ताल करना व कांस्टेबल को तैनात करती हैं, साथ ही हेड कांस्टेबल को दिशा निर्देश देने का काम करता है, अगर हम इसे सरल भाषा में समझे तो सब इंस्पेक्टर सभी चौकिया पर जो कार्य होता है, उनको संभालना होता है, जिससे वहां पर कितने कांस्टेबल लगे हुए हैं, उनको मैनेज करना और उनके कार्य पर निगरानी रखना होता है, सब इंस्पेक्टर को हम शार्ट तरीके में si कहते हैं, और इसका हिंदी में अर्थ होगा ( उप निरीक्षक ) वह सहायक निरीक्षक भी कहा जाता है।
Also read :- पुलिस कैसे बने ?
Si banne ke liye kya Kare 2023
Sab inspector banne ke liye – सब inspector बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी इन University graduation उत्तीर्ण डिग्री ले अब आप इंस्पेक्टर मैं आवेदन करने के लिए तैयार है, दोस्तों सभी राज्यों में समय-समय पर अपने-अपने राज्य की पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती निकलती रहती है, जब भी सब इंस्पेक्टर रिटायरमेंट का एप्लीकेशन निकलता है, तो आप उसे समय पर आसानी से आवेदन कर सकते हैं, अब आपकी यहां पर लिखित exam होगी और आपको यह परीक्षा मैं पास होना पड़ेगा पास होने के बाद आपके शरीर की टेस्टिंग होगी मतलब physical test इसको भी आपके पास करना होगा, हम आपको जानकारी के लिए बता दें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रकार से फिजिकल टेस्ट होते हैं।
si ke liye qualification
Si qualification – आपको यह जानना भी जरूरी है, अगर आप सब इंस्पेक्टर की जब में शामिल होना चाहते हैं, तो इसमें आपको क्या करना होता है, क्वालिफिकेशन क्या है, तो आईए जानते हैं, नीचे कुछ पॉइंट्स बताएंगे।
जो सब इंस्पेक्टर का आवेदन करने वाला है, उसका विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार के सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री होना चाहिए
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी ही पड़ेगी इसके बाद आप सब इंस्पेक्टर में आवेदन कर सकते हैं।
Si inspector के लिए योग्यता ?
- अभ्यर्थी के पास स्नातक [ ग्रेजुएशन ] की डिग्री होनी अनिवार्य है।
- उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष अनिवार्य
- Reserve category students के लिए अधिकतम उम्र सीमा पर छूट दी जाती है।
- Sc/St उम्मीदवारों को 5 वर्ष साथ ही obc उम्मीदवारों को 3 वर्ष का छूट दी जाती है।
- Male उम्मीदवारों की हाइट 168 सेमी
- Female उम्मीदवार के लिए हाइट 152 सेमी
- पुरुष अभ्यर्थी chest की साइज 81 सेमी होना अनिवार्य हैं।
Si banne ke liye kya Kare ?
Si बनने के लिए क्या करें – सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको क्या करना होगा इसकी सारी जानकारी हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं, इन पॉइंट्स को ध्यान में रखें।
- आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी स्नातक ( उत्तीर्ण ) डिग्री पास होना चाहिए।
- अगर आपकी graduation complete हैं, तो आप बिल्कुल si inspector के फॉर्म में आवेदन कर सकते हैं।
- भारत के सभी राज्यों में si inspector का एप्लीकेशन जारी करती है, उसका ध्यान रखें।
- क्योंकि किसी भी राज्य में किसी भी समय सब इंस्पेक्टर का नोटिफिकेशन जारी हो जाता है।
- सब इंस्पेक्टर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद फार्म का आवेदन करें।
- अब आपकी लिखित परीक्षा होगी उसको उत्तीर्ण करें।
- लिखित परीक्षा में अगर आप पास हो जाते हैं, तो आपके निम्न प्रकार के दस्तावेजों को सत्यापन होता है।
- उम्मीदवार के शरीर का फिजिकल टेस्ट होगा इसमें भी उसे पास होना होगा।
- उम्मीदवार जब पास हो जाता है, और उसके दस्तावेज सत्यापन किये जाते हैं, जिसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा।
- उम्मीदवार जब फिजिकल टेस्ट में परिपूर्ण उत्तीर्ण हो जाता है, तो उसको मेडिकल टेस्ट के लिए बुला लिया जाता है।
- उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में भी परिपूर्ण उत्तीर्ण हो जाता है, तो उसको सिलेक्शन हो जाता है, और उसको सब इंस्पेक्टर के लिए चुन लिया जाता है।
- चयन किए गए उम्मीदवारों को सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के लिए अलग जगह पर भेज दिया जाता है।
- उम्मीदवार ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद उसको सब इंस्पेक्टर की नौकरी दी जाती है, और राज्य के किसी पुलिस थाने चौकी पर उसको नियुक्त कर दिया जाता है।
Si ki taiyari kaise kare , सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें ?
सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें – इसके बारे में भी हम कुछ चरण जानते हैं हम आपको यहां पर यह भी जानकारी देंगे si ki taiyari kaise kare आईए जानते हैं।
सबसे पहले आप जिस राज्य में रहते हैं, एवं उसे राज्य के पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने की सोच रहे हैं, तो आप उसे राज्य का सिलेबस देखें और उसके अनुसार तैयारी शुरू कर दे।
आपको एक SI की तैयारी करने के लिए एक रणनीति बनाएं और अच्छा स्टडी मैटेरियल लेकर आए।
2 वर्ष पुराने सब इंस्पेक्टर परीक्षा के जो प्रश्न पत्र है, उनकी अच्छे से तैयारी करें हमको देखकर और समझे उसे अंदाजा लगाकर आप एग्जाम की तैयारी करें।
सब इंस्पेक्टर की अगर आप तैयारी कर रहे हैं, तो आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, इसलिए मेहनत में कमी ना छोड़े।
Si का salary कितना होता है ?
कभी विद्यार्थी इंटरनेट पर सर्च करके गूगल पर पूछते हैं, sab inspector ka salary kitna hota hai तो इसका जवाब आपको हम देने वाले हैं, 27900 से लेकर 100000 से ज्यादा प्रति महीने का वेतन होता है अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सैलरी होती है, यहां पर सब इंस्पेक्टर अलग-अलग प्रकार से कमाई होती हैं, तो आपको पता लग ही गया होगा कि सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है।
Also read :- CBSE मतलब क्या होता है ?
Si inspector selection process Hindi mein
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करना होता है, और सब इंस्पेक्टर में फॉर्म अप्लाई करें इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन करें शारीरिक टेस्ट और मेडिकल टेस्ट इस प्रकार के एग्जाम में पास होने के बाद सब इंस्पेक्टर में सिलेक्शन होता है। हां यह कुछ स्टेप में हम इसको भी समझते हैं।
- सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होगी कहा जाए तो ऑब्जेक्टिव टाइप की।
- अभ्यर्थी को यह लिखित परीक्षा को पास करना होगा।
- अगर परीक्षा में पास हो जाता है, तो उसके दस्तावेजों का सत्यापन होता है।
- उनके दस्तावेजों में शैक्षणिक और और प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है, कि किसी में डिफॉल्ट तो नहीं है।
- यह करने के बाद शरीर का चेकअप किया जाता है, उम्मीदवार की हाइट, वजन, सीना और और उसकी दौड़ की टेस्टिंग की जाती है।
- जो इन सभी फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण हो जाते हैं, उन उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाते हैं।
- मेडिकल टेस्ट में इनके शरीर की जांच की जाती है।
- उम्मीदवार के किसी प्रकार की कोई बीमारी तो नहीं है, आंखें कमजोर नहीं है, शरीर के अंदर कोई कमी तो नहीं है, सब कुछ चेकअप किया जाता है।
- जिन उम्मीदवारों को कुछ समस्या निकल जाती है, शरीर में वह कोई बीमारी होती है हड्डियां टूटी होती है, तो उनको निकाल दिया जाता है।
- मेडिकल टेस्ट में अगर वह उत्तीर्ण हो जाते हैं, उसके बाद उनको सब इंस्पेक्टर के लिए चुन लिया जाता है।
- अब उम्मीदवारों सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के लिए अलग जगह भेज दिया जाता है।
- उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनको सब इंस्पेक्टर की पोस्ट मिल जाती है।
FAQ:- SI बनने से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर –
Si banne ke liye kya Karen age ?
Si banne ke liye आपकी उम्र 21 से अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए।
Si banne ke liye kaun sa subject Lena chahie ?
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आप किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए।
Si ki salary kitni hoti hai ?
सब इंस्पेक्टर की सैलरी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, हमने सैलरी से जुड़ी जानकारी लेख में भी दी है।
Si banne ke liye kitni hight chahie for girlfriend ?
Si banne ke liye height 152 semi hona chahie।
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए ?
Ladkon ki hight 168 semi aur ladkiyon ki hight 152 semi होना चाहिए।
सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे ?
इस प्रश्न की जानकारी आपको हमारे लेख में मिल जाएगी आप किस प्रकार से सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर सकते हैं।
Si बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए ?
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको स्नातक की डिग्री लेना पड़ेगा इसके बाद आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
SI बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े ?
रीजनिंग जनरल अवेयरनेस, मैथ, हिंदी, इंग्लिश,सामान्य ज्ञान
SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए ?
ग्रेजुएशन पास होना चाहिए
Conclusion :-
आज की इस पोस्ट में हमने बहुत ही कम शब्दों में si banne ke liye kya Kare समझने की पूरी कोशिश की है, और आपको समझ में आई गया होगा कि आप si kaise ban उम्मीद करता हूं, दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें, और अगर आप हमसे जुड़ना चाहते तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें क्योंकि वहां पर भी हम आपको नई-नई जानकारियां हर रोज शेयर करते रहते हैं।
Si Banne ke liye kya kare 2023
Read more :- Upsc की तैयारी कैसे करें ?