दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं SIP mutual fund in Hindi मतलब आज हम आपको ऐसे निवेश करने के तरीके बताएंगे जिनसे आपको अच्छी जानकारी मिलेगी क्योंकि हम आपको कुछ sip के बारे में जानकारी देंगे जिन्होंने 5 से 10 सालों तक अच्छा रिटर्न दे चुकी है।
सबसे पहले हम आपके लिए बताते हैं जो भारत में सर्वश्रेष्ठ म्यूच्यूअल फंड कंपनियां हैं। SIP mutual fund in Hindi
बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कंपनी कौन सी है ?
हम आपको यहां पर 9 बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कंपनी के नाम बता रहे हैं जिनके बारे में आप वह भी सर्च करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह कंपनियां पिछले कई सालों से अच्छा रिटर्न में दे रही है मतलब कहां जाए तो इन पर विश्वास कर सकते हैं ट्रस्टेड कंपनियां हो गई। Sip mutual fund in Hindi
1. | प्रिंसिपल म्युचुअल फंड |
2. | रिलायंस म्युचुअल फंड |
3. | एसबीआई म्युचुअल फंड |
4. | आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड |
5. | टाटा म्यूच्यूअल फंड |
6. | एलएंडटी म्यूच्यूअल फंड |
7. | एचडीएफसी म्युचुअल फंड |
8. | म्यूच्यूअल फंड बॉक्स |
9. | आदित्य बिरला सन लाइफ म्युचुअल फंड |
हमने बिल्कुल आपके लिए 9 बेस्ट म्यूच्यूअल फंड कंपनीज के नाम बताए हैं इनमें आप अच्छे से प्लान देख कर आप इन में इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि इनका भी अच्छा रिटर्न मिलता है इसलिए आप इन कंपनी के बारे में देख सकते हैं।
SIP full form in mutual fund in Hindi
म्यूच्यूअल फंड ( mutual Fund ) म्यूच्यूअल फंड की स्कीम में निवेशक काफी अच्छा रिटर्न ( return ) प्राप्त कर रहे हैं.
म्यूच्यूअल फंड के बारे में कहते हैं कि 10 से 12 फीसदी तक रिटर्न आराम से कमा लेते हैं, और इसी कारण से लोग इसमें रुचि रखते हैं, म्यूचुअल फंड में sip मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के द्वारा इसमें पैसा लगाने का कुछ सालों से बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो गया है पहले के समय में लोग बैंकों में एफडी कराना पसंद करते थे पर आज के समय में लोग निवेश म्यूच्यूअल फंड में करने लगे हैं क्योंकि यहां पर थोड़ा रिस्की हो सकता है पर रिटर्न ज्यादा ही मिलता है।
SIP mutual fund in Hindi – सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड 2023 – मैं कौन से हैं ?
आज हम आपको ऐसे SIP के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके बारे में कहा जाए तो बेहद ही धमाकेदार रिटर्न दिया है मतलब पिछले 5 से 10 सालों में उन्हें 23 से 26 फिसदी पक्का अपनी निवेशकों को रिटर्न दिया है। तो आइए आज हम जानते हैं Best SIP mutual fund के बारे में।
अब आप जान सकते हैं जिन्होंने जबरदस्त रिटर्न दिया है ।
1. Nippon India mutual Fund
पिछले 10 सालों में यह Nippon India mutual Fund ने 26.33 % अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है, निप्पों इंडिया स्मॉल कैप फंड की जानकारी विशेष तौर से प्राप्त करने के लिए इसकी कंपनी की वेबसाइट पर जाएं तो आपको प्रॉपर पता चल जाएगा क्योंकि इसमें भी बहुत सारे लोगों ने अच्छा रिटर्न प्राप्त किया है।
2. SBI small cap fund
एसबीआई म्युचुअल फंड की एक पेशकश एसबीआई स्मॉल कैप फंड ने पिछले 10 सालों में अपने इन्वेस्ट करने वालों को 25.56% कार धमाकेदार रिटर्न प्रदान किया है अगर पिछले सालों की बात की जाए तो कंपनी ने अच्छा रिटर्न दिया है आप अगर इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप एसबीआई इस्मार्ट फंड वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
3. Principal mutual Fund
आपको हम बेस्ट प्रिंसिपल एसआईपी म्यूचुअल फंड के बारे में बता रहे हैं, प्रिंसिपल पीएनबी एसआईपी का तरीका म्यूचुअल फंड में निवेश करें क्योंकि यहां एक स्मार्ट टूल हासिल करने की मदद करता है और वित्तीय लक्ष्यों और जरूरत इन्वेस्टर एक ऐसी तकनीक है जो पोर्टफोलियो में विविधता लाने में पूर्ण रूप से सहायक होती है आप यहां पर एक निश्चित अंतराल पर एक छोटी राशि का निवेश कर सकते हैं और प्रिंसिपल एसआईटी फंड के साथ आप अपने लक्ष्य की योजना बना सकते और आप विवाह घर कार खरीदना जरूरतों को पूरा करना लाइफ इंजॉय यात्रा करना आदि का आनंद ले सकते हैं।
4.Quant mutual Fund
इस म्यूच्यूअल फंड में 10 सालों में निवेशकों को 25.84 फिसदी का मजेदार रिटर्न निवेशकों को दिया है इसमें निवेश करने के लिए आप करंट में जानकारी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं गूगल पर सर्च करके और भी आप बेहतरीन तरीके से जानकारी ले सकते हैं क्योंकि इसने भी निवेशकों को अच्छी तरह से रिटर्न ने दिया है।
5.mirae asset emerging blue chip
इस म्यूच्यूअल फंड ने भी पिछले 10 सालों में अपनी इन्वेस्ट को 24.18 प्रतिशत धमाकेदार रिटर्न ने दिलाया है और यह अच्छा रिटर्न में दे रहा है आप भी इसके बारे में एक बार जरूर देख सकते हैं।
6. Kotak small cap fund
आपने यह नाम जरूर सुना होगा और आपके सामने कभी ना कभी इस नाम का एडवर्टाइजमेंट जरूर देखा होगा पिछले 10 सालों में इसने भी बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है आप और भी जानकारी जानने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर आप कितना रिटर्न दिया कितना मिल चुका सारा आप वहां से अपने हिसाब से कुछ वर्षों का जान सकते हैं।
क्या आप यह भी जानना चाहते हैं ?
- एसबीआई बैंक से लोन कैसे लें ?
- एक्सिस बैंक से लोन कैसे ले ?
- क्रेडिट कार्ड कार्ड कैसे बनवाएं ?
- क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान ?
FAQ :-
कौन सा एसआईपी लेना चाहिए ?
ICICI Prudential bluechip fund – इसमें आप ₹10000 महीने के लगाकर 5 साल तक एसआईपी करा सकते हैं और आपको 6.29 लाख यूके बन सकता है
एसआईपी में कितना ब्याज मिलता है ?
म्यूच्यूअल फंड के बारे में ब्याज और रिटर्न के बारे में जानने के लिए आप जिस किसी कंपनी का ले रहे हैं तो अलग-अलग कंपनी का थोड़ा डिफरेंट हो सकता है।
अंतिम शब्द :- हमने बिल्कुल आपके लिए बताया है best mutual fund in Hindi यहां पर हमने ऐसे म्यूच्यूअल फंड एसआईपी बताए हैं जिनका कुछ वर्षों से अच्छा रिटर्न मिला है आप इनके बारे में देख सकते हैं अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ऐसे ही और नई-नई जानकारियां जाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहे।