मेरे प्यारे मित्रों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं, sad love story in Hindi यह कहानी पढ़ने के बाद आप भी रो देंगे, क्योंकि यह कहानी है, सैड लव स्टोरी है, यह कहानी है, रमेश और रानी की यह एक दूसरे से कैसे मिले और अचानक से दूर हुए इनके बारे में पूरी कहानी पढ़ेंगे और यह कहानी आपको कैसी है, हमें कमेंट करके बताना।
Sad love story in Hindi-short love story
यह कहानी है की रानी राजस्थान के कोटा जिले में कॉलेज के लिए एडमिशन लिया, और इसी कॉलेज में राजस्थान से ही रमेश ने भी कोटा कॉलेज में प्रवेश लिया, रमेश साधारण सिंपल कहा जाए तो सीधा साधा लड़का था, यह अपने काम से काम रखा था, और लड़का हो या लड़की बहुत ही कम बात करता था, और किसी भी प्रकार कोई मतलब नहीं रखता था।
रमेश की क्लास में पढ़ने वाली रानी को रमेश की यह बातें और उसकी आदत बहुत ही अच्छी लगती थी, रानी उससे किसी ना किसी बहाने बातचीत कर ही लेती थी, रानी दिखने में बहुत ही सुंदर और क्यूट लड़की थी धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो जाती हैं।
यह दोनों एक साथ बैठते कोई भी कॉलेज का काम हो तो दोनों मिलकर कर लेते और दिन भर कॉलेज में एक दूसरे से बातें करते रहते थे, अपनी पसंद नापसंद को एक दूसरे के सामने पेश करते थे, और कुछ समय बाद दोनों में बहुत ही गहरी दोस्ती हो जाती है।
रमेश रानी को पसंद करने लगा था, रमेश की लाइफ में पहले कोई भी लड़की नहीं थी, क्योंकि वह किसी से बात करता ही नहीं था, और उसके पहले से ही रानी के बहुत दोस्त थे, और यही बातें रमेश को पसंद नहीं थी।
रमेश रानी को अपने मन की बात बता देता है, और रानी रमेश से कहती हैं, तुम मुझे 24 घंटे का वक्त दो तुम्हें जवाब मिल जाएगा।
Read more :- पंचतंत्र की कहानियाँ
रानी सोचती है, कि रमेश का ध्यान पढ़ाई में बहुत था, और अच्छी पढ़ाई कर रहा था, पर अब उसका पूरा फोकस मुझ पर ही रहता है। अगर मैं इसकी गर्लफ्रेंड बन जाऊंगी तो यह पढ़ाई नहीं करेगा सारा दिन मुझ पर ही बर्बाद कर देगा, ऐसे ही रानी के मन में ख्याल आते हैं, जब रानी कॉलेज जाती है, और रमेश उसको मिलता है, और कहती हैं, कि रमेश में तुम्हें बस अपना दोस्त मानती हूँ। इससे ज्यादा और कुछ नहीं।
रमेश में केवल कॉलेज में पढ़ने आई हूं, अगर तुम चाहो तो हम अच्छे दोस्त रह सकते हैं, रमेश दोस्ती के लिए भी मना कर देता है, रानी को बार-बार समझाता परंतु रानी रमेश की कुछ नहीं सुनती, और यही बात रमेश को बहुत बुरी लग रही थी, और रमेश रानी से बात करना वह उसे देखना बिल्कुल बंद कर देता है, कुछ दिनों तक कॉलेज में नहीं आता है।
रमेश रानी को बुलाकर अपना पूरा फोकस पढ़ाई लगा देता और वह किसी से भी बात नहीं करता लड़का हो या लड़की, ऐसे ही देखते देखते कॉलेज का समय बीत जाता है, और धीरे-धीरे सब अलग होने लगते हैं, रमेश कॉलेज में टॉप नंबर पर आ जाता है, और सभी स्टूडेंट से पहले नौकरी मील जाती है।
दो-तीन वर्षों का समय बीत जाता है, रमेश को रानी के बारे में कुछ पता नहीं होता है, रमेश अपनी पुरानी कंपनी को छोड़कर एक नई कंपनी में ज्वाइन करता है, क्योंकि वहां पर उसकी पोस्ट सबसे ऊंची थी, और ज्यादा पैसे मिलते थे।
जब रमेश अपनी नई कंपनी में पहला दिन ही गया था, और जब वह अपने ऑफिस में जाता है, तो रानी उसके ऑफिस में जूनियर के रूप में काम कर रही थी, परंतु रमेश उसके ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है। केवल अपना पूरे दिन काम में ही लगा था।
लगभग 2 चार महीनों तक ऐसे ही समय निकल रहा था, हालांकि दोनों एक दूसरे को पहले से ही परिचित थे, एक समय ऐसा आया जो किसी प्रोजेक्ट के लिए दोनों को ही बाहर जाना पड़ा, प्रोजेक्ट के सिलसिले में रानी और रमेश की बातें होने लगती है।
रानी रमेश को पुरानी बातें समझ आती है, कि मैंने क्यों मना किया था रमेश उसकी बात से सहमत हो जाता है,फिर से गहरी दोस्त बन जाती है, पूरी कंपनी में इनके नाम के चर्चे होने लगते हैं, रमेश बिल्कुल सिंपल लड़का वह सीधा साधा था, अचानक कुछ बदला-बदला लग रहा है, वह रानी को डिनर पर ले जाकर उसने उसको प्यार का इजहार कर दिया। और रानी रमेश से मना तो नहीं करना चाहती परंतु उसको मना करना पड़ा क्योंकि कुछ ही दिनों बाद रानी की शादी होने वाली थी, जैसे ही रमेश के लिए रानी यह बात बताती है, तो रमेश वहां से बिना बोले चला जाता है, और रमेश का पूरी तरह से दिल टूट जाता है, sad love story
Also read :- भूत की कहानियां
रानी को भी बहुत दुख था, रात में सोते सोते सोच रही थी, कि रमेश बहुत ही अच्छा लड़का है, इसके जैसा लड़का मुझे मिल नहीं पाएगा और सोते-सोते उसने फैसला किया कि कल सुबह रमेश हां कर दूंगी और अपने माता पिता को रमेश के बारे में बता कर मना लूंगी।
जब रानी दूसरे दिन ऑफिस में पहुंचती है, तो उसको मालूम लगता है, कि रमेश ऑफिस छोड़कर चला गया है, और वहां भूलकर दोबारा कभी भी कंपनी में वापस नहीं आएगा जाते-जाते रमेश एक रानी के लिए लेटर लिख जाता है।
Sad love story in Hindi

रानी मैंने जिस दिन तुम्हें पहली बार कॉलेज में देखा था, उसी दिन से तुमसे प्यार कर ने लग गया था, मैं तुम्हें कभी भी नहीं भूल पाऊंगा, रानी तुम जहां भी रहो किसी के साथ भी रहो, तुम खुश रहना, पर मैं इस जीवन में इस टूटे हुए दिल को मैं कैसे जोड़ूगा, मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्यार किया है, रानी मेरे जीवन में कोई लड़की नहीं हैं ना मैं किसी को आने दूंगा, बस मैं तुम्हें हर पल हर घड़ी पल पल तेरी याद में मरता रहूंगा, आज के बाद मैं कभी भी मेरी शक्ल तुम्हें नहीं दिखाऊंगा, रानी तुम जहां भी रहो अति प्रसन्न रहो, तुम्हारे को शादी बहुत-बहुत मुबारक हो।
रानी रमेश को बहुत ढूंढती है, परंतु रमेश उनको कहीं पर भी नहीं मिलता और रानी की शादी उनके माता-पिता अपनी पसंद की लड़के से शादी करवा देते हैं। और रानी और रमेश एक दूसरे से जिंदगी भर के लिए बिछड़ जाते हैं, दोनों दर्द की जिंदगी व्यतीत करते हैं, दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई sad love story in Hindi कैसा लगा हमें कमेंट करें और इसे आगे भी शेयर करें।