विलेज बिजनेस आइडिया इन हिंदी इन 2023 – अगर आप गांव में रहते हैं और आपको किसी बिजनेस की तलाश है और आप बिजनेस करना चाहते हैं पर आपको समझ नहीं आ रहा है कि मैं कौन सा बिजनेस शुरू करो तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको ऐसे गांव की बिजनेस आइडिया बताएंगे जिनको आप शुरू कर सकते हैं।
हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे बेहतरीन गांव के बिजनेस आईडियाज जिसे आपको अपने बिजनेस के बारे में सोच सकते हैं कि मुझे कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए।
Village business idea in Hindi 2023 – गांव में रहकर भी आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं कहीं बिजनेस को शुरू करने के लिए गवर्नमेंट लोन भी देती है अगर आपकी माइंड में भी बिजनेस करने किस सोच है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि मुझे कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहिए तो आज हम आपके लिए ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं जिन बिजनेस को आप गांव से शुरू कर सकते हैं।
1. किराने की दुकान
2. कपड़ो का बिजनेस
3. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान
4. खाद बीज की दुकान
5. फल व सब्जियों की दुकान
6. गांव में पशुपालन
7. दूध की डेयरी
8. आइसक्रीम पार्लर
9.कोचिंग इंस्टीट्यूट
10. दोने पत्तल का व्यवसाय
11. मत्स्य पालन, मछली व्यवसाय
12.जूट के बैग बनाने का व्यवसाय
13.डेकोरेशन आइटम बनाने का व्यवसाय
14. पेपर बैग बनाने का व्यवसाय
15. अचार बनाना / पापड़ बनाना
16.मोमबत्ती और अगरबत्ती का व्यवसाय
17. फूलों की खेती
18. चाय की दुकान
19. पानी पुरी बनाने का बिजनेस
20. बकरियों पालन
21. टेंट हाउस
22. नर्सरी, पेड़ पौधों की दुकान
23. मसालों का बिजनेस
24. ऑर्गेनिक खेती
25. लकड़ियों के खिलौने
आज हम आपको ऐसे बिजनेस आईडिया 2023 बता रहे हैं जो बिजनेस गांव में शुरू किए जा सकते हैं।
26. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आप घर बैठे आराम से कर सकते हैं आजकल की महिलाएं ब्यूटी पार्लर के लिए अपने आसपास शहरों में जाते हैं अगर आप में ब्यूटी पार्लर का काम सीख रखा है तो आप अपने गांव में भी ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं अपने घर पर ही आप कर पाएंगे।
27. सॉन्ग सर्विस बिजनेस
आप गांव में रहकर भी पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सॉन्ग सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और यह बहुत ही शानदार बिजनेस होगा क्योंकि आजकल शादी विवाह जागरण छोटे-मोटे कार्यों की साउंड की जरूरत होती है।
28. कपड़े का बिजनेस
बिजनेस कोई सा भी हो कोई भी छोटा नहीं होता है कबाड़ी का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद है इस बिजनेस को बहुत ही कम लोग करते हैं तथा जो भी इस बिजनेस को शुरू करता है वह बहुत लाभ कमाता है।
29. टेंट हाउस
यह बिजनेस छोटे गांव व शहरों से अधिक चलता है क्योंकि गांव व शहरों में छोटे प्रोग्राम होते रहते हैं और वहां पर टैंटों की जरूरत बहुत ज्यादा पड़ती है अगर आप टेंट वाला बिजनेस शुरू करना चाहता हूं तो इसमें भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
30. सब्जी का बिजनेस
यह बिजनेस बहुत ही अच्छा है तथा बिजनेस हमेशा चलने वाला है क्योंकि आपको पता ही होगा साग सब्जी की जरूरत तो सुबह शाम पड़ती ही रहती है इसलिए आप साग सब्जी का शौक खोल कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
31. चार्ट गुपचुप सेंटर
यह बिजनेस बहुत अच्छा है चाटवर्क गुपचुप ऐसी चीज हैं जिन्हें देखकर प्रत्येक इंसान के मुंह में पानी आ जाता है इसलिए अगर आप भी एक अपना चौराहे पर गुपचुप सेंटर वाला थैला खोल सकते और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
32. साड़ी सेंटर का बिजनेस
साड़ी बेचने का बिजनेस भी बहुत ही अच्छा है अगर आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो आप होलसेल रेट पर साड़ियां खरीद कर लाए और उनको आप गांव में भेज सकते हैं अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।
FAQ :-
प्रश्न :- गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें ?
उत्तर :- गांव में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे :- फल व सब्जी की दुकान, पशुपालन, दोने पत्तल का व्यवसाय, मछली पालन, मुर्गी पालन, खाद बीज का व्यवसाय, फूलों की खेती, बकरी पालन, ऑर्गेनिक खेती आदि गांव में बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
प्रश्न :- गांव में सबसे बेस्ट बिजनेस कौन सा शुरू करें ?
उत्तर :- गांव में सबसे बढ़िया बिजनेस जैसे :- मुर्गी पालन, पशुपालन, ऑर्गेनिक खेती गांव में सबसे बढ़िया बिजनेस है।
प्रश्न :- 2023 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए ?
उत्तर :- 2023 में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे :- फलों का बिजनेस, अगरबत्ती मेकिंग बिजनेस, लेडीस एंड किड्स वेयर, हार्डवेयर की दुकान, मोबाइल रिपेयर, आदि बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
प्रश्न :- घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू करें ?
उत्तर :- किराने की दुकान, टिफिन सेवा, आचार्य पापड़ का कारोबार, मसालों का कारोबार, धूप अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिजनेस, बिजनेस घर बैठे कर सकते हैं।
प्रश्न :- गांव में नया बिजनेस कौन सा शुरू करें ?
उत्तर :- अगर आप गांव में नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमने इसके ऊपर सारा कंपलीट आर्टिकल लिख रखा है आप बिल्कुल उसे पढ़कर पता लगा सकते हैं कि इस समय में नया बिजनेस कौन सा करें।
यह भी पढ़ें :- ऑनलाइन बिजनेस आइडिया ?
यह भी पढ़ें :- गांव केेे सबसे बेस्ट बिजनेस ?
अंतिम शब्द :-
हमने बिल्कुल आपको बताया है top village business idea in Hindi in 2023 अगर आप इनमें से कोई भी बिजनेस के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं तो बिजनेस जरूर शुरू करें।
Sharab ki writing mujhe bahut pasand aati hai aap hamare liye bahut mehnat karte hain aur content banate hain thank u sar
Village business idea Jo aapane yah artical likha hai mujhe behad Pasand Aaya gaon ke liye yah business idea bahut hi acche Hain thank you sar….