आज हम बात करने वाले हैं अदानी ग्रुप कंपनी की जिसने अच्छा रिटर्न दिया।

हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं उसने 7 साल में अपने निवेशकों को बेहद अच्छा रिटर्न दिया है और लखपति बना दिया।

Adani group - अदानी ग्रुप के जिन शेयरों की हम बात कर रहे हैं उनको अब हम आपके लिए बताते हैं।

1.Multibagger stocks - अदानी ग्रुप की यह कंपनी शानदार रिटर्न दे रही है, 7 सालों में बहुत ही अच्छा रिटर्न दे कर निवेशकों को मालामाल कर दिया।

इस शेयर की प्राइस 7 वर्षों में 26.60 रुपए से 2779 रुपए हो गया है। पैसे लगाने वालों केक करीब 10,347 परसेंट का फायदा हुआ है मतलब रिटर्न दिया है

2. Adani ट्रांसमिशन - adani transmission यह साल भर में 1066 रुपए से बढ़कर 2779 रुपए हो गए हैं

जिसने भी इस शेयर में पैसा लगाया है उनका पैसा 60.53 परसेंट का फायदा हुआ है

पिछले 1 महीने से यह शेयर ने अच्छा ग्रोथ किया मतलब 13.27 प्रतिशत ऊपर आया है।

पिछले 5 वर्षों में अगर किसी व्यक्ति ने इसमें 72.55 रुपए प्रति के हिसाब से अगर ₹100000 लगाया होता तो आज 38.30 लाख रुपए हो जाते।