( Adani Wilmar ) कंपनी पिछले 2 महीने में अपने निवेशकों को 205 फीसदी रिटर्न दे रही है।

यह कंपनी भारत एशिया के सबसे बड़े रईस "गौतम अडानी ग्रुप" का हिस्सा है।

अडानी ग्रुप की यह कंपनी सातवें नंबर की है। इसकी स्थापना 1999 की थी।

अडानी ग्रुप सिंगापुर के विल्मर ज्वाइंट वेंचर है और फॉर्चून ब्रांड से तेल और अन्य खाद्य पदार्थ बेचती है।

वर्तमान समय में इसका मार्केट 90 हजार करोड रुपए से भी अधिक पहुंच रहा है।

( निवेशकों को क्या करना चाहिए ) इनके  शेयरों को खरीदना चाहिए या होल्ड करना चाहिए या बेचना चाहिए।

जानकार इन्वेस्टर ओं का कहना है अदानी विल्मर एडिबल ऑयल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी है।

क्योंकि तेल की कीमत में तेजी से कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है और इसी कारण शेयरों में तेजी आ रही है

अभी निवेशकों को इस पर मुनाफावसूली करना चाहिए 460-475 रुपए भाव पर इनमें इंटर कर सकते हैं