अडानी विल्मर ने रचा इतिहास

Adani wilmar Stock: गौतम अडानी (Gautam adani) की कंपनी अडानी विल्मर (Adani wilmar) ने एक नया रिकाॅर्ड बना दिया।

खाद्य तेल (Edible oil) बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप लिस्टिंग के तीन महीने में ही 1 लाख करोड़ रुपये का हो गया।

अडानी विल्मर के शेयर की कीमत आज लगभग ₹34 प्रति शेयर ऊपर चढ़कर खुला और यह ₹803.15 के अपने लाइफ टाइम हाई कीमत पर पहुंच गई।

कंपनी के शेयर अपने लिस्टिंग डे से लेकर अब तक करीब 263% का जबरदस्त रिटर्न (Stock return) दिया है।

अडानी विल्मर का स्टॉक पिछले कुछ कारोबारी पांच फीसदी के ऊपरी सर्किट को हिट किया और अब 803 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

आज यह स्टॉक शुरुआती कारोबार में 803.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

इस हिसाब से अडानी विल्मर (Adani wilmar) के शेयर लगभग ढ़ाई महीने में ही अपने निवेशकों को 263 पर्सेंट से ज्यादा का जोरदार रिटर्न दिया है।

नई खरीदारी केवल 520 रुपये से 545 रुपये के स्तर के आसपास ही शुरू की जा सकती है। यह 812 रुपये तक जा सकता है।