शेयर marketing में अडानी समूह (Adani Group) की सबसे नई company अडानी विल्मर के स्टॉक की रफ्तार थम ही नहीं रही है.

Adani wilmar share - 230 रुपये के प्राइस वाला यह स्टॉक ढाई महीने से भी कम समय में 700 रुपये के पार निकल गया है।

यह स्टॉक 5 फीसदी की तेजी के साथ 709.80 रुपये पर पहुंच गया

अडानी ग्रुप की कंपनी हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है। मोर ओपन market में adani group की 7 और सबसे नई कंपनी है, डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद इसने लगातार रिकॉर्ड बनाया है

आईपीओ (Adani Wilmar IPO) के बाद इसका share करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था !

लिस्टिंग के बाद लगातार इस पर अपर सर्किट लगा और शुरू के 3 दिनों में ही इसने 60 फीसदी की छलांग लगा दी थी ।

Adani wilmar के IPO के लिए 218-230 रुपये का प्राइस बैंड (Price Band) सेट किया गया था।

अडानी विल्मर के स्टॉक बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 महीने हुए हैं और इतने कम समय में 3 गुना से भी ज्यादा चढ़ गया।