गौतम अडानी की कहानी

गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 को हुआ था. अडानी के छह भाई-बहन थे.

100 रुपये लेकर आए मुंबई अपनी पढ़ाई बीच में अधूरी छोड़कर अडानी एक दिन कुछ पैसे लेकर मुंबई आ गए, उस वक्त वो महज 18 साल के थे.

अडानी का परिवार बेहद संपन्न नहीं था इसलिए वो उस दौरान अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहते थे.

मुंबई जाकर वह  हिंद्रा ब्रदर्स में महज तीन सौ रुपये सैलरी पर काम करने लगे. लेकिन अडानी इतने में ही नहीं मानने वाले थे

उन्होंने 20 साल की उम्र में ही हीरे का ब्रोकरेज आउटफिट खोल लिया

पहले ही साल कंपनी को हुआ लाखों का फायदा किस्मत ने साथ दिया और पहले ही साल कंपनी ने लाखों का टर्नओवर किया,

अडानी मुंबई से अहमदाबाद आकर भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने लगे. फिर पीवीसी इंपोर्ट का सफल बिजनेस शुरू हुआ.

यह कंपनी पॉवर व एग्रीकल्चर कमोडिटीज के सेक्टर में काम करने लगी. धीरे-धीरे एक्सपोर्ट का कारोबार गति पकड़ता रहा

सफलता के लिए कड़ी मेहनत जब प्लास्टिक कारोबार से पूंजी इकट्ठा हुई, तो 1988 में गौतम ने अडानी एक्सपोर्ट लिमिटेड की नींव शुरू की

दुनिया जानती हैं कौन है गौतम अडानी अडानी ग्रुप का कारोबाद दुनिया भर में फैला हुआ है,

आज हैं इतने अरब के मालिक फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी आज 6.4 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं