प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज होती है, जब इंसान को प्यार हो जाता है तो उससे इस दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती हैं

तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये मैं दुआ में अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये

तुम्हारा मेरा साथ चाहिए जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए

गिरती हुई बारिश और बारिश में तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद उसे लबों से उठाना है

मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम जो दिल में खिले वो फूल हो तुम अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम

तेरे साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे लिए खास है तू मेरी यादों के बहुत पास है तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना बस तू साथ है तो सब साथ है

मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो

लव शायरी हिंदी में - प्यार भरी शायरी ?

लव शायरी हिंदी में - प्यार भरी शायरी ?

Arrow