भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला हमारे बीच नहीं रहे

मुंबई में उनकी अंतिम सांस थी और 62 वर्ष की उम्र में अलविदा हो गय।

शेयर बाजार में इनको बिग बुल के नाम से लोग इनको पहचानते थे

निवेश के मामले में इनको भारतीय मार्केट में वॉरेन बफेट कहते थे

राकेश झुनझुनवाला की हम 5 ऐसी तरीके बताएंगे जिनसे आप एक सफल निवेशक बन पाएंगे

1. सही तरीके से खरीदें और उसमें समय देना पड़ता है।

2. जो भी स्टॉक खरीदा है, उसके बारे में घबराए नहीं

3. विश्वास रखें और धैर्य बनाएं रखें

4. अपनी मन की बात सुनने और भेड़ों की चाल से बचे

5. किसी भी जगह पर निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छी जानकारी हो